- मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा व्यवसायी का इलाज
- रंगदारी नहीं देने पर मिली थी जान से मारने की धमकी
Advertisement
मालदा : रंगदारों के हमले में फल व्यवसायी गंभीर
मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा व्यवसायी का इलाज रंगदारी नहीं देने पर मिली थी जान से मारने की धमकी मालदा : रंगदारी की रकम 50 हजार देने के लिए राजी नहीं होने पर अपराधियों ने एक फल व्यवसायी को गोली मार दी. इस घटना में जियाउल शेख (28) के बांये पैर की जांघ में […]
मालदा : रंगदारी की रकम 50 हजार देने के लिए राजी नहीं होने पर अपराधियों ने एक फल व्यवसायी को गोली मार दी. इस घटना में जियाउल शेख (28) के बांये पैर की जांघ में गोली लगी है. उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शनिवार की रात यह घटना वैष्णवनगर थाना अंतर्गत 16 माइल बाजार इलाके में घटी है.
आरोप है कि फल व्यवसायी को बदमाशों ने दिन-दहाड़े गोली मार दी. अस्पताल के चिकित्सकों ने हालांकि ऑपरेशन कर गोली निकाल दी है, लेकिन मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस सूत्र के अनुसार जख्मी जियाउल शेख बिननगर दो नंबर ग्राम पंचायत के बाजेप्ती गांव के निवासी हैं. आरोप है कि पिछले कई दिनों से अपराधी जियाउल शेख से रंगदारी के रूप में 50 हजार रुपये के लिए दबाव दे रहे थे. रंगदारी की रकम देने में असमर्थता जताने पर बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसायीं जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
उल्लेखनीय है कि स्थानीय समाजविरोधी मनिरुल शेख और उसके सहयोगियों ने रंगदारी टैक्स नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. पीड़ित ने वैष्वनगर थाने में मनिरुल शेख और उसके सहयोगियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
पुलिस सूत्र के अनुसार अपनी शिकायत में व्यवसायी ने बताया है कि मनिरुल और उसके साथियों ने उससे कहा था कि 24 घंटे के भीतर 50 हजार रुपये नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी जायेगी. रात को वे दुकान बंद कर जब घर लौट रहे थे तो उन पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे वह वहीं पर गिर पड़े. थोड़े से के लिए उनकी जान बच गई.
मालदा मर्चेन्ट्स चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव जयंत कुंडू ने बताया कि बीच-बीच में इस तरह के हमले व्यवसायियों पर हो रहे हैं. इस घटना का वह तीव्र प्रतिवाद करते हैं. पुलिस को हमलावरों को गिरफ्तार करना चाहिए. वहीं मालदा मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ. ज्योतिषचन्द्र दास ने बताया कि मरीज के बांये पैर के जांघ पर गोली लगी थी.
ऑपरेशन के जरिये उसे निकाल दिया गया है. अत्यधिक मात्रा में रक्तस्राव होने के चलते अभी भी उनकी स्थिति गंभीर है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. एएसपी दीपक सरकार ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. हमलावरों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement