Advertisement
दार्जिलिंग : अल्पसंख्यक समुदाय के सात लोगों को मिला घर
दार्जिलिंग : पहाड़िया अल्पसंख्यक विकास बोर्ड द्वारा नीर-बालासन इलाके में सात नये घरों का निर्माण कर उनकी चाबी अल्पसंख्यक परिवारों को सौंपी. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदायों के विकास के लिये कई साल पहले पहाड़िया अल्पसंख्यक विकास बोर्ड का गठन किया था. इस विकास बोर्ड पहाड़ के […]
दार्जिलिंग : पहाड़िया अल्पसंख्यक विकास बोर्ड द्वारा नीर-बालासन इलाके में सात नये घरों का निर्माण कर उनकी चाबी अल्पसंख्यक परिवारों को सौंपी. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदायों के विकास के लिये कई साल पहले पहाड़िया अल्पसंख्यक विकास बोर्ड का गठन किया था.
इस विकास बोर्ड पहाड़ के दुर्गम क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को नये घरों का निर्माण कर रहा है. इसी क्रम में दार्जिलिंग शहर से करीब 25 किलोमीटर नीचे नीर- बालासन क्षेत्र में सदियों से रहते आ रहे सात अल्पसंख्यक परिवारों को नये घरों की चाबी सौंपी गयी. समारोह में पहाड़िया अल्पसंख्यक विकास बोर्ड के चेयरमैन फादर सोलोमन सुब्बा विशेष रूप से उपस्थित थे. अन्य अतिथियों में बोर्ड के सदस्य और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे.
कार्यक्रम के शुभारम्भ में चेयरमैन फादर सोलोमन सुब्बा और अन्य अतिथियों को खदा भेंट किये गये. इसके बाद नवनिर्मित घरों का फीता काटकर उद्घाटन किया गया.
इसके बाद घरों की चाबी सौंपी गयी. सात नवनिर्मित घरों में से दो घर बौद्ध समुदाय के हैं. इन घरों का उद्घाटन और चाबी सौंपने का कार्यक्रम पूरा होने के बाद स्थानीय एक हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने चेयरमैन फादर सोलोमन सुब्बा को सम्मानित किया. इसी दौरान स्थानीय बौद्ध समुदाय के लोगों ने चेयरमैन सुब्बा से अन्य गरीब परिवारों के लिये भी घर निर्माण कर देने की मांग करते हुये ज्ञापन सौंपा.
समारोह को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन फादर सोलोमन सुब्बा ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहाड़ के लोगों से बहुत प्यार करती हैं. इसीलिए उन्होंने विकास बोर्ड का गठन करके पहाड़ के गरीब परिवारों का विकास करना चाहती हैं. इसके लिये फादर ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया. समारोह को रोचक बनाने के लिये विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement