सांसद व पंचायत प्रधानों से होगी पूछताछ, मौसम नूर भी लपेटे में
मालदा : केरल से बरामद मालदा के 58 बच्चों के मामले में उत्तर मालदा के सांसद व कुछ पंचायत प्रधानों को सीआइडी का सामना करना पड़ सकता है. केरल से बरामद बच्चों के पास से सांसद, संबंधित इलाके के पंचायत प्रधान व सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर किये गये पहचान पत्र व प्रशंसा पत्र बरामद हुए हैं.
आगामी 20 जून को छह सदस्यी सीआइडी प्रतिनिधि दल मालदा आ रहा है. यह जानकारी शिशु सुरक्षा विभाग के जिला अधिकारी अरुणारायण शर्मा ने दी है. उन्होंने बताया कि विगत 24 मई को केरल के पालाक्का रेलवे स्टेशन से पुलिस ने 58 बच्चों को बरामद किया है. इन बच्चों को शिक्षित बनाने के मकसद से इनके अभिभावक इन्हें केरल के एक निजी शैक्षणिक संस्थान में भेजे थे. इन बच्चों के पास से उत्तर मालदा की सांसद मौसम नूर व संबंधित इलाकों के पंचायत प्रधानों के हस्ताक्षर संबलित पहचान पत्र मिले हैं.
इस खुलासे के बाद से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. सीआइडी प्रतिनिधि दल 24 जून तक मालदा में रहेगा व मामले की छानबीन करेगा. इस मामले में उत्तर मालदा की सांसद मौसम नूर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह अपने लोकसभा क्षेत्र के किसी भी नागरिकों को रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट दे सकती है. आवश्यकता होने पर वह सीआइडी के सवालों के जवाब देने में राजी हैं.