Advertisement
बालुरघाट में तैनात इंजीनियर की स्वाइन फ्लू से हुई मौत
बालुरघाट : स्वाइन फ्लू (एच1 एन1) से पीड़ित हुए बालुरघाट में कार्यरत एक सरकारी इंजीनियर अनिमेष मजूमदार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. उनका कोलकाता के बेलियाघाटा संक्रामक रोग अस्पताल में इलाज चल रहा था. दक्षिण बंगाल के राणाघाट इलाके के निवासी अनिमेष मजूमदार जल संसाधन विभाग में असिस्टेंट इजीनियर के पद पर बालुरघाट […]
बालुरघाट : स्वाइन फ्लू (एच1 एन1) से पीड़ित हुए बालुरघाट में कार्यरत एक सरकारी इंजीनियर अनिमेष मजूमदार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. उनका कोलकाता के बेलियाघाटा संक्रामक रोग अस्पताल में इलाज चल रहा था.
दक्षिण बंगाल के राणाघाट इलाके के निवासी अनिमेष मजूमदार जल संसाधन विभाग में असिस्टेंट इजीनियर के पद पर बालुरघाट में कार्यरत थे. वह बालुरघाट शहर के खादिमपुर इलाके के सरकारी आवास में पत्नी व माता-पिता के साथ रहते थे. गत बुधवार को वह कोलकाता गये. अगले दिन जांच करवायी तो स्वाइन फ्लू का पता चला.
उसी दिन उन्हें संक्रामक रोग अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. उन्हें सीसीयू में रखा गया था. मंगलवार से उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया था. बुधवार तड़के उनकी मौत हो गयी. अस्पताल की अधीक्षक अनिमा हालदार ने बताया कि स्वाइन फ्लू से पीड़ित अनिमेष मजूमदार को बचाया नहीं जा सका. उनकी स्थिति काफी खराब थी. उल्लेखनीय है कि इस साल राज्य में स्वाइन फ्लू से मरने की यह पांचवीं घटना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement