18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : पुलिस डाल-डाल तो शराब कारोबारी पात-पात

सिलीगुड़ी : पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए अवैध शराब के गोरखधंधे में अब महिलाओं को शामिल किया जा रहा है. मंगलवार देर रात सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने अवैध शराब का ठेका चलाने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिलाओं को बुधवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश […]

सिलीगुड़ी : पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए अवैध शराब के गोरखधंधे में अब महिलाओं को शामिल किया जा रहा है. मंगलवार देर रात सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने अवैध शराब का ठेका चलाने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिलाओं को बुधवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर दिया गया है. अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त जानकारी के आधार पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात पचकलगुड़ी व ममतापाड़ा इलाके में अभियान चलाया. पचकलगुड़ी इलाके में चल रहे अवैध शराब के ठेके से पुलिस ने नियति राय व ममतापाड़ा के ठेके से बेनू देवनाथ को गिरफ्तार किया. दोनों ठेके से पुलिस ने भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब जब्त किया है.
बुधवार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. उल्लेखनीय है कि अभी हाल में ही जलपाईगुड़ी आबकारी विभाग व न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन इलाके के दुकानों में अभियान चलाकर अवैध शराब बरामद किया था. इस अभियान में कई गिरफ्तारियां भी हुयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे राज्य में अवैध देशी व विदेशी शराब के ठेकों के खिलाफ आबकारी व पुलिस प्रशासन ने अभियान तेज किया है. आबकारी व पुलिस से बचने के लिए अवैध शराब का ठेका चलाने वाले लोगों ने महिलाओं को सामने किया है. पूछताछ में गिरफ्तार महिलाओं ने पुलिस को बताया है कि अवैध शराब का जुगाड़ पुरूष लगाते हैं. उन्हें सिर्फ ठेका चलाने के लिए रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें