30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागराकाटा : लघु चाय किसानों के लिए प्रशिक्षण शुरू

नागराकाटा : लघु चाय उत्पादक किसानों की संभावनाओं को बल देने के लिये भारतीय टी बोर्ड ने ऐसे किसानों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की है. मंगलवार को टी बोर्ड के आर्थिक सहयोग और चाय अनुसंधान संस्थान (टीआरए) के संचालन में प्रशिक्षण शिविर शुरु किया गया. टी बोर्ड के जलपाईगुड़ी जोन के उप निदेशक चंद्रशेखर मित्रा […]

नागराकाटा : लघु चाय उत्पादक किसानों की संभावनाओं को बल देने के लिये भारतीय टी बोर्ड ने ऐसे किसानों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की है. मंगलवार को टी बोर्ड के आर्थिक सहयोग और चाय अनुसंधान संस्थान (टीआरए) के संचालन में प्रशिक्षण शिविर शुरु किया गया. टी बोर्ड के जलपाईगुड़ी जोन के उप निदेशक चंद्रशेखर मित्रा ने प्रशिक्षण शिविर का आगाज किया.
इस मौके पर उपस्थित रहे डुवार्स के प्रतिष्ठित कुर्ति चाय बागान के मैनेजर राजेश रुंगटा और चाय बागानों के संगठन डीबीआईटीए के चेयरमैन लियोनार्दो स्मिथ व अन्य. चाय उत्पादन से लेकर उनको तैयार करने की तकनीकी जानकारी लघु चाय उत्पादकों को दी जायेगी. ये प्रशिक्षण चाय उत्पादन को लेकर शोध करने वाले वैज्ञानिक व तकनीकी विशेषज्ञ देंगे. पांच दिनों के इस आवासीय प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षुओं का आकलन कर उन्हें प्रशस्तिपत्र दिये जायेंगे.
सूत्र के अनुसार पांच बैचों में यह प्रशिक्षण दिया जायेगा. एक बैच में 28 किसान होंगे. प्रथम चरण में मयनागुड़ी ब्लॉक के चाय किसानों को लिया गया है. उसके बाद चरणबद्ध रुप से राजगंज, जलपाईगुड़ी सदर, मालबाजार, धूपगुड़ी, मेखलीगंज, माथाभांगा एक व दो नंबर प्रखंड में यह शिविर लगाया जायेगा. बाद में टीआरए की बेंगडूबी शाखा के पक्ष से तराई इलाके में प्रशिक्षण दिया जायेगा.
शिविर में किसानों को चाय की आधुनिक तरीके से खेती की सैद्धांतिक और व्यावहारिक जानकारी दी जायेगी. इसमें चाय के पौधों के देखभाल से लेकर उनकी तुड़ाई, छंटायी से लेकर उनमें कीटनाशकों के उपयोग की वैज्ञानिक जानकारी दी जायेगी. आज प्रशिक्षुओं को टीआरए के मॉडेल बागान में ले जाकर उन्हें प्रायोगिक शिक्षा दी गयी.
टीआरए के वरिष्ठ परामर्श अधिकारी और एग्रोनॉमी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सोमेन वेश्य ने बताया कि इस प्रशिक्षण से लघु चाय उत्पादक किसान विशेष रुप से लाभान्वित होंगे. उनके विकास का एक नया अध्याय खुलेगा. वहीं, जलपाईगुड़ी जिला लघु चाय चाषी (किसान) समिति के सचिव विजय गोपाल चक्रवर्ती ने बताया कि प्रशिक्षण की यह योजना स्वागतयोग्य है. इस तरह के प्रशिक्षण की हम अरसे से मांग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें