28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस ने मेयर से मांगा इस्तीफा, 24 की बोर्ड बैठक फिर हंगामेदार होने की संभावना

सिलीगुड़ी : इस महीने की 24 तारीख को होने वाली सिलीगुड़ी नगर निगम की मासिक बोर्ड बैठक एक बार फिर से हंगामेदार होने की संभावना है. विरोधी तृणमूल कांग्रेस ने अपने तेवर तल्ख कर लिए हैं. तृणमूल ने वाम मोर्चा बोर्ड के मेयर अशोक भट्टाचार्य पर सभी मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए […]

सिलीगुड़ी : इस महीने की 24 तारीख को होने वाली सिलीगुड़ी नगर निगम की मासिक बोर्ड बैठक एक बार फिर से हंगामेदार होने की संभावना है. विरोधी तृणमूल कांग्रेस ने अपने तेवर तल्ख कर लिए हैं. तृणमूल ने वाम मोर्चा बोर्ड के मेयर अशोक भट्टाचार्य पर सभी मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है.
बोर्ड बैठक में तृणमूल की रणनीति तय करने के लिए मंगलवार को सभी तृणमूल पार्षदों की एक आवश्यक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर निगम में विरोधी दल नेता रंजन सरकार उर्फ राणा ने की. बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री सरकार ने वाम मोर्चा बोर्ड तथा मेयर अशोक भट्टाचार्य पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मेयर पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया.
श्री सरकार ने कहा कि नवंबर महीने में वर्तमान वाम बोर्ड के कार्यकाल का 4 साल पूरा हो रहा है. लेकिन इन 4 वर्षों में मेयर ने सिलीगुड़ी के विकास के लिए कोई ठोस पहल नहीं की. ना तो किसी नई सड़क का निर्माण हुआ और ना ही ड्रेने बनाई गई है.
वास्तविकता यह है कि मेयर अशोक भट्टाचार्य तथा उनके पार्षद विकास कार्यों में समय ही नहीं देते. आलम यह है कि मेयर साल में 6 महीने बाहर ही रहते हैं. जबकि दूसरे पार्षद स्वीटजरलैंड एवं फ्रांस आदि देशों की यात्रा कर रहे हैं.
स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से बदहाल
श्री सरकार ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम की स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है. नगर निगम द्वारा संचालित जितने भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं वहां रोगियों को चिकित्सा सेवा नहीं मिल पा रही है. मातृ सदनों का भी बुरा हाल है. डॉक्टर तथा अन्य कर्मचारियों की भारी कमी है. अगर किसी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर हैं भी तो वह समय पर नहीं आते.
स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 2 साल से भी अधिक समय से स्वास्थ्य विभाग के एमएमआईसी का पद खाली पड़ा है . मेयर ने किसी को भी इसकी जिम्मेदारी नहीं दी है. यहां उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग की एमएमआईसी पार्षद दुर्गा सिंह थी.
करीब 2 साल पहले वह फॉरवर्ड ब्लॉक छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई. उनके में जाने के बाद अशोक भट्टाचार्य ने अब तक किसी को भी स्वास्थ्य विभाग के एमएमआईसी की जिम्मेदारी नहीं दी है. यह पद अभी तक खाली पड़ा हुआ है. इसी बात पर रंजन सरकार ने मेयर पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यदि स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी किसी को दे ही नहीं जाएगी तो भला चिकित्सा सेवा में सुधार कैसे संभव है. यही वजह है कि सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए करोड़ों रुपए नगर निगम को दे रही है. लेकिन नगर निगम अन्य योजनाओं की तरह ही इस योजना में भी फेल है. राज्य सरकार द्वारा मिली राशि को मेयर खर्च करने में भी विफल रहे हैं. श्री सरकार ने कहा कि इस महीने की 24 तारीख को बोर्ड मीटिंग है.
वह तमाम मुद्दों को लेकर वाम मोर्चा बोर्ड को घेरेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मेयर अशोक भट्टाचार्य कोई काम नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. बोर्ड मीटिंग में भी वह मेयर अशोक भट्टाचार्य से इस्तीफे की मांग करेंगे.
गाड़ियों की रिपेयरिंग में भ्रष्टाचार
श्री सरकार ने मेयर पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गाड़ियों में तेल भरवाने तथा गाड़ियों की रिपेयरिंग के नाम पर लाखों रुपए की हेराफेरी हो रही है. इसके अलावा हाउसिंग फॉर ऑल योजना में भी बड़े पैमाने पर घोटाले हुए हैं. इन मामलों की जांच के लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्य सरकार को चिट्ठी भी दी गई है.
लगातार जारी रहेगा आंदोलन
तृणमूल नेता ने अशोक भट्टाचार्य आपके साथ भेदभाव करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तृणमूल पार्षदों के वार्ड में काम कराने को लेकर मेयर दलगत राजनीति कर रहे हैं. श्री सरकार ने कहा कि मेयर अशोक भट्टाचार्य के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही .है आंदोलन का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा. जब तक अशोक भट्टाचार्य अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देते, तबतक तृणमूल कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें