Advertisement
विमल गुरुंग जल्द लौटेंगे पहाड़: राजपा
सिलीगुड़ी : राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा)ने दार्जिलिंग पहाड़ पर शांति तथा गोरखालैंड के मुद्दे पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बिमल गुरुंग द्वारा बातचीत की पहल का स्वागत किया है. पार्टी का कहना है कि पहाड़ पर अभी भी सबसे लोकप्रिय नेता बिमल गुरुंग की हैं. उनके सहयोगी कर्नल रमेश आले ने राज्य […]
सिलीगुड़ी : राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा)ने दार्जिलिंग पहाड़ पर शांति तथा गोरखालैंड के मुद्दे पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बिमल गुरुंग द्वारा बातचीत की पहल का स्वागत किया है. पार्टी का कहना है कि पहाड़ पर अभी भी सबसे लोकप्रिय नेता बिमल गुरुंग की हैं. उनके सहयोगी कर्नल रमेश आले ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत की पेशकश कर उन्हें एक चिट्ठी लिखी है. यह एक सही कदम है.
दरअसल बातचीत से ही किसी भी समस्या का समाधान हो सकता है. मुख्यमंत्री से बातचीत करने का हक सभी को है. अगर रमेश आले मुख्यमंत्री से बातचीत की कोशिश कर रहे हैं तो इसमें गलत कुछ भी नहीं है. पार्टी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बातचीत की दिशा में सकारात्मक सहयोग की अपील की है. एक प्रेस बयान जारी कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह ने भाजपा सांसद तथा केंद्रीय मंत्री एसएस आहलूवालिया एवं जीटीए के वर्तमान चीफ विनय तमांग पर भी जमकर हमला बोला है.
श्री सिंह ने इसके साथ ही विमल गुरुंग के शीघ्र पहाड़ लौटने का भी दावा किया है. उल्लेखनीय है कि बिमल गुरुंग पिछले 1 साल से भी अधक समय से भूमिगत हैं. उनके खिलाफ गोरखालैंड आंदोलन के दौरान विभिन्न गंभीर धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं. उसके बाद से ही बिमल गुरुंग भूमिगत हैं. वह कहां हैं इसका पता किसी को नहीं है. हालांकि बीच-बीच में वह अपना ऑडियो एवं वीडियो संदेश मीडिया एवं पहाड़ के लोगों को भेजते रहते हैं. श्री सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि बिमल गुरुंग के समर्थकों को डराया धमकाया जा रहा है.
यदि यही कोशिश आगे भी जारी रही तो इससे पहाड़ की शांति भंग हो सकती है. श्री सिंह ने जीटीए के वर्तमान चीफ बिनय तमांग को अनुभवहीन बताया है. एक प्रेस बयान जारी कर उन्होंने कहा है कि पुलिस के बल पर लोगों को डरा धमकाकर वह पहाड़ पर सत्ता चला रहे हैं. जबकि विनय तमांग को गोरखा समाज के हित में अलग राज्य के लिए आंदोलन करना चाहिए था.
उन्होंने ऐसा नहीं किया. वह पुलिस की सहायता से सत्ता में बने रहना चाहते हैं. श्री सिंह ने भाजपा सांसद एसएस आहलूवालिया का साथ बिमल गुरुंग को छोड़ने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि बिमल गुरुंग को भाजपा का साथ छोड़कर स्वयं लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए. उनकी पार्टी विमल गुरूंग के साथ है. लेकिन वह भाजपा का समर्थन नहीं करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement