14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोर शोर से शुरू हुई छठ पूजा की तैयारी, इस साल भी मां संतोषी घाट होगा गुलजार, सफल संचालन के लिए बनी विशेष कमेटी

सिलीगुड़ी : हर साल की तरह इस साल भी महानंदा नदी किनारे संतोषी नगर घाट पर छठ पूजा की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. पूजा के सफल आयोजन के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है. इसको लेकर बुधवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के पांच नंबर वार्ड स्थित संतोषी नगर में नंबर […]

सिलीगुड़ी : हर साल की तरह इस साल भी महानंदा नदी किनारे संतोषी नगर घाट पर छठ पूजा की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. पूजा के सफल आयोजन के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है. इसको लेकर बुधवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के पांच नंबर वार्ड स्थित संतोषी नगर में नंबर 1 मां संतोषी घाट छठ पूजा सेवा समिति का गठन किया गया. जिसके अध्यक्ष धनंजय गुप्ता बनाये गये हैं. जबकि पंकज शाह सचिव होंगे. मिथिलेश सहनी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
राजेश कुमार राय संयोजक नियुक्त किए गए हैं. बैठक में और भी कई लोगों को कमेटी में जगह देने का निर्णय लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार रामनाथ महतो, पृथ्वी साह, रामानंद महतो एवं विजय सैनी को उपाध्यक्ष बनाया गया .है कन्हैया पासवान एवं मनीष श्रीवास्तव को सह सचिव, छोटू पंडित एवं मिथिलेश राय को सह कोषाध्यक्ष, रोशन सहनी और मुनेश्वर मंडल को सह संयोजक बनाया गया है.
इस समिति में बी एन राय, गंगा प्रसाद वर्मा, राजेंद्र प्रसाद,के प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, राम बाबू चौधरी, रामाधार साहनी तथा भैरव प्रसाद सलाहकार मनोनीत किये गये हैं. संतोष मंडल, संजय राय, रंजन कुमार, विकी दास, आकाश साह, सूरज सहनी, अभिषेक सहनी, विजय महतो, पंकज सिंह, संतोष रजक, अमरजीत दास, कन्हैया गुप्ता, कैलाश साह, विजय सिंह और नवीन मंडल सदस्य बनाए गए हैं. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए संगठन के अध्यक्ष धनंजय गुप्ता ने कहा कि नंबर 1 मां संतोषी घाट में छठ पूजा की तैयारी जोर शोर से की जा रही है.
यहां हर साल ही बड़े पैमाने पर छठ पूजा का आयोजन किया जाता है. पूजा देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए छठ पूजा के आयोजन की विशेष तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. मंचसज्जा, नदी की साफ-सफाई एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था भी की जा रही है. व्रत धारियों तथा दर्शनार्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें