Advertisement
वाममोर्चा के शासन में नहीं पनप सकी थी भाजपा : सुजन
दिनहाटा : कूचबिहार जिले के दिनहाटा में सीपीएम ने अपने चुनिंदा कार्यकर्ताओं की सभा की और दिनहाटा में शांति बहाली की मांग करते हुये एक जुलूस निकाला. पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को दिनहाटा शहर के महाराजा नृपेंद्र नारायण स्मृति पाठागार में हुयी. इसमें सीपीएम के केंद्रीय समिति सदस्य सुजन चक्रवर्ती, दार्जिलिंग के जिला सचिव […]
दिनहाटा : कूचबिहार जिले के दिनहाटा में सीपीएम ने अपने चुनिंदा कार्यकर्ताओं की सभा की और दिनहाटा में शांति बहाली की मांग करते हुये एक जुलूस निकाला. पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को दिनहाटा शहर के महाराजा नृपेंद्र नारायण स्मृति पाठागार में हुयी.
इसमें सीपीएम के केंद्रीय समिति सदस्य सुजन चक्रवर्ती, दार्जिलिंग के जिला सचिव जीवेश सरकार, कूचबिहार के जिला सचिव अनंत राय, पूर्व जिला सचिव तारिणी राय खासतौर पर उपस्थित थे.
सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि जब तक राज्य में वाम मोर्चा का शासन था, भाजपा यहां कभी पनप नहीं पायी. लेकिन तृणमूल के शासन में भाजपा तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने वाम मोर्चा से तृणमूल में गये दिनहाटा के विधायक उदयन गुहा पर भी व्यंग किया.
सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द वामपंथी ही बनाये रख सकते हैं. सभा के जरिये उन्होंने दिनहाटा में पार्टी के आगामी के तीन माह का कार्यक्रम तय किया. साथ ही तृणमूल की गुटबाजी के चलते हो रही हिंसा की कड़ी निंदा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement