Advertisement
मातम में बदल गयी मस्ती, गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों की हालत नाजुक
सिलीगुड़ी : 24 परगना के नूतनपल्ली के रहने वाले पाठक परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस परिवार के चार सदस्यों की सिक्किम में एक भयावह सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. जबकि एक सदस्य बुरी तरह से घायल है. उनकी स्थिति भी काफी गंभीर बनी हुई है. परिवार के लोगों को […]
सिलीगुड़ी : 24 परगना के नूतनपल्ली के रहने वाले पाठक परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस परिवार के चार सदस्यों की सिक्किम में एक भयावह सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. जबकि एक सदस्य बुरी तरह से घायल है. उनकी स्थिति भी काफी गंभीर बनी हुई है. परिवार के लोगों को सिक्किम पुलिस ने इसकी जानकारी दे दी है.
परिवार के लोग 24 परगना से सिलीगुड़ी के लिए रवाना हो गए हैं. सिक्किम पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मृतक के परिवार वाले सिलीगुड़ी पहुंचेंगे. वहां से सीधे उनको सिक्किम के नया बाजार थाना आने के लिए कहा गया है. नूतनपल्ली के ही रहने वाले विश्वास परिवार पर भी आफत आई है. इस परिवार के भी एक सदस्य निहारेंदु विश्वास की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है.
सोमवार देर रात सिक्किम में जो भयावह सड़क दुर्घटना हुई थी उसमें 5 लोग मारे गए थे. जबकि ड्राइवर सहित तीन अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. पाठक परिवार में से विभास पाठक (42) उनके पिता बृजेंद्र नाथ पाठक (71) उनकी माता आशा लता पाठक (61) तथा उनकी एक रिश्तेदार लिली पाठक (52) की मौत हो चुकी है. जबकि परिवार का एक अन्य सदस्य तुषार कांत पाठक बुरी तरह से घायल हैं.
उनकी चिकित्सा नामची अस्पताल में चल रही है. उल्लेखनीय है कि यह सभी लोग 24 परगना से सिक्किम के नामची घूमने आए थे.नामची में चार धाम काफी प्रसिद्ध है. तब किसी को यह पता नहीं था कि जिस चार धाम की यात्रा करने जा रहे हैं वहां से दोबारा अपने घर नहीं लौट पाएंगे. दोनों परिवारों के कुल सात लोग घूमने के लिए सिक्किम आए थे. जिनमें से 5 की मौत हो चुकी है.जो दो लोग बच गए हैं वह अभी भी मौत से पंजा लड़ा रहे हैं.
इस मामले में पुलिस ने जाइलो गाड़ी के ड्राइवर असीम राई (27) के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है1 ड्राइवर असीम राई भी बुरी तरह से घायल है. वह दार्जिलिंग के डारागांव का रहने वाला है. उल्लेखनीय है कि पाठक तथा विश्वास परिवार के सात लोग दुर्गा पूजा की छुट्टी मनाने सिक्किम आए हुए थे. सिक्किम पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह सभी सातों लोग बिल्कुल नयी जायलो गाड़ी एसकेटीआर- 2018-3223 में सवार होकर साउथ सिक्किम के नामची में चार धाम तथा विभिन्न दर्शनीय स्थानों को देख कर वापस कलुक लौट रहे थे.
इसी क्रम में वेस्ट सिक्किम के ट्रेजरी सेरीबोंग के निकट जाइलो गाड़ी करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गई. मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि ड्राइवर सहित तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. यह सभी कालुक के एक होटल में रुके हुए थे.21 तारीख को ही सातों लोग उस होटल में पहुंचे थे. बुधवार तक इनकी होटल में बुकिंग थी.गाड़ी के खाई में गिरने की सूचना सबसे पहले नया बाजार थाने के एसआई प्रणय छेत्री को मिली.
उन्होंने तत्काल ही एक टीम को मौके पर रवाना कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से देर रात को तीनों घायलों को बरामद कर जोरथांग अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया.जबकि पांचो शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि परिवार के सदस्यों के सिक्किम पहुंचते ही शवों को उनके हवाले कर दिया जाएगा.
सिलीगुड़ी लाये गये घायल
जिन तीन घायलों की चिकित्सा सिक्किम में चल रही थी, उनको इलाज के लिए सिलीगुड़ी लाया गया है. साथ ही घटना की खबर पाकर परिवार के सदस्य भी 24 परगना से रवाना हो गये हैं और बुधवार को सिलीगुड़ी पहुंच जायेंगे. घायलों को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement