28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग स्कूल छात्रा की शादी रुकवायी, दोनों परिवारों को कानून की दी गयी जानकारी

कालियागंज : चाइल्ड लाइन व कालियागंज ब्लॉक प्रशासन की तत्परता से एक नाबालिग स्कूल छात्रा की शादी रुकवायी गयी. 14 वर्षीय छात्रा आंठवी कक्षा में पढ़ती है. चाइल्ड लाइन के पास गुप्त रूप से उसकी शादी करवाने की खबर पहुंची. सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन, ब्लॉक प्रशासन व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों परिवारों […]

कालियागंज : चाइल्ड लाइन व कालियागंज ब्लॉक प्रशासन की तत्परता से एक नाबालिग स्कूल छात्रा की शादी रुकवायी गयी. 14 वर्षीय छात्रा आंठवी कक्षा में पढ़ती है. चाइल्ड लाइन के पास गुप्त रूप से उसकी शादी करवाने की खबर पहुंची. सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन, ब्लॉक प्रशासन व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों परिवारों को कानून के बारे में जागरक करते हुए शादी रूकवा दी.
चाइल्ड लाइन,उत्तर दिनाजपुर के प्रतिनिधि विपुल दास की तत्परता से कालियागंज के बीडीओ प्रसून कुमार धारा को इसकी जानकारी दी गयी. बीडीओ के निर्देश से संयुक्त बीडीओ परिमल दास ने पुलिस के साथ एक अधिकारी खगेश्वर सिंह को मौके पर भेजा. पहले चाइल्ड लाइन व पुलिस ने कुनोर हाईस्कूल जाकर छात्रा के बारे में जानकारी हासिल की. इसके बाद सभी कुनोर के फुलुट्टी गांव पहुंचे. जहां एक युवक के साथ छात्रा की शादी गुप्त तरीके से करायी जा रही थी.
ऐन मौके पर पुलिस के पहुंचने से मामला ठंडा पड़ गया. छात्रा के अभिभावकों ने अपना पक्ष रखा. लेकिन कानूनन अपराध होने के कारण 18 साल से पहले किसी भी सूरत में शादी नहीं करायी जा सकती है. यह बात अभिभावकों को समझाया गया. चाइल्ड लाइन के विपुल दास ने बताया कि गांव के एक युवक के साथ प्रेम संबंध होने के कारण दोनों परिवारों ने शादी की तैयारी की थी. ‍शाम को ही दोनों की शादी होनी थी. लेकिन इससे पहले ही प्रशासन ने कानून की बात समझाकर दोनों परिवारों को शादी रुकवाने के लिए राजी कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें