Advertisement
सिलीगुड़ी : कई ट्रैफिक बूथ बस नाम के
कई बूथों पर तो कारोबारियों ने किया कब्जा वाहन नियंत्रण में परेशानी,चालक हुए लापरवाह विशाल गोस्वामी सिलीगुड़ी : शहर में तेजी से बढ़ रही ट्रैफिक समस्या को सुधारने के लिए सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में पिछले दिनों में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ओर से शहर […]
कई बूथों पर तो कारोबारियों ने किया कब्जा
वाहन नियंत्रण में परेशानी,चालक हुए लापरवाह
विशाल गोस्वामी
सिलीगुड़ी : शहर में तेजी से बढ़ रही ट्रैफिक समस्या को सुधारने के लिए सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में पिछले दिनों में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ओर से शहर के हिलकार्ट रोड, सेवक रोड, विधान रोड जैसे कई अन्य व्यस्ततम सड़क पर छोटे-छोटे ट्रैफिक बूथ बनाये गये थे.
ताकि यहां खड़े होकर पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित कर सकें. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कई स्थानों पर बूथ तो बना लिये गए लेकिन इसका उपयोग नहीं हुआ और ना ही इसकी देखरेख की गयी. ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण अब बूथों पर इलाके के छोटे- छोटे व्यापारियों ने कब्जा कर लिया है.
इनमें वे अपनी दुकानें लगाने लगे हैं.इसके अलावे भी जितने ट्रैफिक बूथ बने हुए हैं. उनमें से अधिकांश का कोई उपयोग नहीं हो रहा है. वहां पुलिसकर्मी भी मौजूद नहीं रहते.जिससे वाहन चालक बड़े ही आराम से रास्तों को दो हिस्सों में बाटने वाले डिवाइडर को हटाकर बीच से आवाजाही कर रहे हैं. जिससे जाम की समस्या तो गहरा ही रही है साथ ही हर वक्त छोटी-मोटी दुर्घटनाएं घटती रहती है.
सिलीगुड़ी में कंचनजंघा स्टेडियम के निकट गोस्टो गोपाल मूर्ति के ठीक विपरीत एक ट्रैफिक बूथ इसका उदाहरण है. इलाके के कुछ व्यापारियों ने इसपर कब्जा जमा लिया है. उसमें गन्ना तथा अन्य समान रखते हैं. सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि क्या आते जाते पुलिस कर्मियों की नजर उस ट्रैफिक बूथ पर नहीं पड़ती?
शहर के लोगों का आरोप है कि अन्य ट्रैफिक बूथों की भी ऐसी ही स्थिति है. गुरुद्वारा के निकट, विधान मार्केट व अन्य इलाकों में किसी भी बूथ पर ट्रैफिक पुलिस या फिर सिविक वोलेंटियर को ड्यूटीनहीं देखी जाती. जिसके चलते हर वक्त इलाके में जाम की स्थिति बनी रहती है. इस भयंकर जाम में कभी- कभी में एम्बुलेन्स को भी फंसे देखा जाता है. चंपासारी मोड़ के एक ट्रैफिक बूथ की यही स्थिति है.
क्या कहते हैं डीसीपी
इस बारे में जब सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के ट्रैफिक विभाग के डीसीपी नागेन्द्रनाथ त्रिपाठी से बात की गयी तो उन्होंने इस बात को माना. उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनके पास फोर्स की कमी है. इसके अलावे कई बूथ ऐसे भी है जो काफी पुराने हो चुके हैं. आपातकालीन परिस्थिति में ट्रैफिक कर्मी खड़े होकर ड्यूटी कर सकें इस लिए उन्हें रखा गया है. रही बात ट्रैफिक बूथ पर कब्जा करने की तो वे मामले की जांच करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement