28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : देश में तेजी से बढ़ रही है हृदय रोगियों की संख्या

नेवटिया हॉस्पिटल में कॉर्डियोलॉजी सेवाओं पर विशेष छूट सिलीगुड़ी : वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले कुछ वर्षों में भारत में हार्ट के मरीजों की संख्या काफी बढ़ जायेगी. इसका सबसे बड़ा कारण लोगों में तेजी से बढ़ रहे तनाव, अनियमित खानपान व रहन सहन है. इन सभी में सुधार […]

नेवटिया हॉस्पिटल में कॉर्डियोलॉजी सेवाओं पर विशेष छूट
सिलीगुड़ी : वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले कुछ वर्षों में भारत में हार्ट के मरीजों की संख्या काफी बढ़ जायेगी. इसका सबसे बड़ा कारण लोगों में तेजी से बढ़ रहे तनाव, अनियमित खानपान व रहन सहन है.
इन सभी में सुधार कर काफी हद तक दिल का दौरा तथा अन्य हृदय रोग की समस्याओं से बचा जा सकता है. इसके अलावे उत्तर बंगाल में भी हृदय रोगियों की संख्या काफी ज्यादा है. हार्ट की किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पहले इस क्षेत्र के लोगों को बाहर जाना पड़ता था.जिसे ध्यान में रखते हुए वर्ष 2015 के जनवरी महीने में उत्तर बंगाल में पहली बार नेवटिया गेटवेल हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की शुरूआत की गयी.
जहां 24 घंटे हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं. वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर नेवटिया गेटवेल हॉस्पिटल सिलीगुड़ी की ओर से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी कौशिक हलदार ने दी. प्रेस वार्ता में इस अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी डॉ राजेश नंदा भी उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक महीने उनके पास 150 से 200 मरीज हार्ट की समस्या लेकर आते हैं.
जरुरत के हिसाब से पेसमेकर, एंजियोप्लास्टी, प्राइमरी एंजियोप्लास्टी जैसी सुविधा यहां दी जाती है. जिससे काफी हद तक लोगों को लाभ पहुंचता है. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी के नेवटिया गेटवेल हॉस्पिटल में 24 घंटे कार्डियोलॉजी डॉक्टर मैजूद हैं.
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वर्ल्ड हार्ट डे को ध्यान में रखते हुए हॉस्पिटल ने कई विषेश सुविधाएं शुरू की है. इसमें हेल्थ चेकअप में विषेश छूट के साथ ही नि:शुल्क पेसमेकर प्रोग्रामिंग, पांच मुफ्त कार्डियो एंजीयोग्राफी शामिल है.यह सुविधाएं 27 सितंबर से 3 नबंवर तक दी जायेगी. संवाददाता सम्मेलन में डॉ अमित भुवाल, डॉ राजीव त्रेहन व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें