Advertisement
रायगंज : जिला भाजपा अध्यक्ष को सीजेएम कोर्ट से जमानत
रायगंज : भाजपा के उत्तर दिनाजपुर जिलाध्यक्ष शंकर चक्रवर्ती के खिलाफ पुलिस ने गत 28 अगस्त को दिलीप घोष पर हुए हमले के प्रतिवाद में रायगंज में अनुमति के बिना विरोध रैली निकालने और रोकने पर पुलिस के साथ साथ धक्का-मुक्की करने के आरोप में एक नया मामला दर्ज किया था. इस मामले में शुक्रवार […]
रायगंज : भाजपा के उत्तर दिनाजपुर जिलाध्यक्ष शंकर चक्रवर्ती के खिलाफ पुलिस ने गत 28 अगस्त को दिलीप घोष पर हुए हमले के प्रतिवाद में रायगंज में अनुमति के बिना विरोध रैली निकालने और रोकने पर पुलिस के साथ साथ धक्का-मुक्की करने के आरोप में एक नया मामला दर्ज किया था.
इस मामले में शुक्रवार को उन्हें उत्तर दिनाजपुर सीजेएम कोर्ट से जमानत मिल गयी. उन्होंने अपनी पेशी के दौरान बाहर मीडिया से कहा कि राज्य में लोकतांत्रिक महौल खत्म हो चुका है और इमरजेंसी जैसे हालात बन चुके हैं.
उक्त मामले में जिला भाजपा अध्यक्ष के साथ सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता के खिलाफ गैरजमानती धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इस मामले में रायगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को शंकर चक्रवर्ती को अदालत में हाजिर करने की अपील की थी. लेकिन शुक्रवार को आरोपी जिला भाजपा अध्यक्ष बालुरघाट जिला जेल में थे, जिससे उनकी पेशी नहीं हो सकी. शनिवार को उन्हें रायगंज सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया.
कोर्ट लॉकअप में प्रवेश करने के दौरान शंकर चक्रवर्ती ने पत्रकारों को बताया कि रैली करने के लिए जेल जाना पड़ रहा है. इसके बाद अनशन के अलावा कोई आन्दोलन नहीं किया जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व वह पुलिस के खिलाफ भड़काऊ भाषण के आरोप में गिरफ्तार हुए थे. तब इस्लामपुर महकमा अदालत ने जमानत की अर्जी मंजूर की थी. लेकिन 26 सितंबर को भाजपा के बंद के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग और सरकारी संपत्ति क्षतिग्रस्त करने के मामले में उन्हें फिर गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement