Advertisement
मालबाजार : युवक का अपहरण, ढाई लाख रुपये मांगी फिरौती
मालबाजार : ढाई लाख रुपये फिरौती मांगते हुए माल ब्लॉक की कुमलई ग्राम पंचायत इलाके के एक युवक का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया है. युवक का नाम सरिफुल इस्लाम (26) है. वह कुमलई इलाके के कांतदिघी कुमारपाड़ा गांव का निवासी है. अपहृत के भाई हनीफुल इस्लाम ने घटना को लेकर संबंधित थाने में […]
मालबाजार : ढाई लाख रुपये फिरौती मांगते हुए माल ब्लॉक की कुमलई ग्राम पंचायत इलाके के एक युवक का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया है. युवक का नाम सरिफुल इस्लाम (26) है. वह कुमलई इलाके के कांतदिघी कुमारपाड़ा गांव का निवासी है. अपहृत के भाई हनीफुल इस्लाम ने घटना को लेकर संबंधित थाने में मौखिक तौर पर शिकायत की है.
जानकारी मिली है कि सरिफुल पेशे से राजमिस्त्री है. शुक्रवार सुबह वह काम करने के लिए दोमहनी इलाके में गया. रात तक घर नहीं लौटने पर परिवारवालों ने उसकी खोजबीन की. रात तक कोई खबर नहीं मिली.
शनिवार सुबह उसके फोन पर कूचबिहार जिले के शीतलकुची लालबाजार इलाके के नूर मुंशी नामक व्यक्ति का कॉल आया. फोन पर उसने बताया कि सरिफुल उनलोगों की कैद में है. ढाई लाख रुपये देकर अपने भाई को ले जाये. चालाकी करने पर अंजाम बुरा होगा. इसके बाद हनीफुल ने उस व्यक्ति से पूछा कि कैसे माने लें भाई उनलोगों के पास है. इस पर अपहर्ताओं ने उसके भाई से बात करायी. सरिफुल ने बताया कि रातभर उनलोगों ने उसकी पिटाई की है. एक छोटे से कमरे में उसे बांधकर रखा गया है.
इसके बाद हनिफुल ने मालबाजार थाने में घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मौखिक तौर पर शिकायत की है. माल थाना की ओर से शीतलकुची थाने को मामले की जानकारी दी गयी है. युवक की तलाश शुरू हो चुकी है.
शीतलकुची थाना ओसी ने बताया कि पता चला है कि उनलोगों में कुछ पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिसके कारण घटना घटी है. वहीं माल थाना ओसी अनिंद्य भट्टाचार्य ने बताया कि लिखित शिकायत नहीं मिली है. पारिवारिक विवाद का अनुमान है. मामले की छानबीन की जा रही है.
अपहृत की पत्नी सबीना परवीन ने फोन पर बताया कि वह काफी चिंतित है. फिलहाल वह अपने पिता के घर पर है. उसने पुलिस से जल्द से जल्द पति को खोज निकालने की अपील की है. अपहृत के भाई हनीफुल ने भी पुलिस से भाई को खोज निकालने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement