Advertisement
फालाकाटा : गरीबी को मात दे हासिल किया मुकाम बांग्ला संगीत में बनायी अपनी पहचान
फालाकाटा का गौरव बनी संगीता देव फालाकाटा : फालाकाटा के छोटे से गांव जटेश्वर की निवासी संगीता देव ने सिर्फ 24 साल की उम्र में ही बांग्ला सिनेमा जगत में संगीत कलाकार के रूप में अपनी पहचान बना ली है. डुआर्स के एक गरीब परिवार की यह बेटी टॉलीवुड की अबतक कई फिल्मों में गाकर […]
फालाकाटा का गौरव बनी संगीता देव
फालाकाटा : फालाकाटा के छोटे से गांव जटेश्वर की निवासी संगीता देव ने सिर्फ 24 साल की उम्र में ही बांग्ला सिनेमा जगत में संगीत कलाकार के रूप में अपनी पहचान बना ली है. डुआर्स के एक गरीब परिवार की यह बेटी टॉलीवुड की अबतक कई फिल्मों में गाकर परिवार व इलाके को गौरवान्वित किया है. उन्होंने बताया कि अभी और भी कई फिल्म निर्माताओं से उनकी बात चल रही है. इस साल दुर्गापूजा में एलोरे एलो दुर्गा मां एलबम महालया के अवसर पर रिलीज होगा.
बांग्ला सिनेमा ‘गिफ्ट’ से संगीता ने टॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा. टीवी के विभिन्न चैनेलों पर संगीत रियलिटी शो में संगीता ने कई खीताब जीते हैं. वह वर्तमान में सूर्यप्रताप फिल्म में असम के कलाकार जुबीन गर्ग के साथ काम कर रही है. गिफ्ट द अनसॉल्व्ड मिस्ट्री फिल्म में भी संगीता ने एक गाना गाया है.
संगीता ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए काफी संघर्ष भी किया है. संगीता ने बताया कि उसने बचपन से संगीत की शिक्षा नहीं ली है. बल्कि 12 साल की उम्र में उसने संगीत की दुनियां में कदम रखा. गुरु अनिल राय ने बिना किसी फीस के संगीत की शिक्षा दी. बचपन में ही संगीता ने अपने पिता को खो दिया. गरीबी के साथ लड़ाई लड़कर उसने अपनी पढ़ाई जारी रखी.
माध्यमिक के बाद उसने डिप्लोमा किया. संगीता के पिता संजय कुमार देव ब्लॉक शिक्षा विभाग में शिक्षा मित्र के तौर पर काम करते थे. मां उमा देव आंगनवाड़ी कर्मी हैं. संगीता फालाकाटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत में संविदा के आधार पर तकनीकी सहायक का काम कर परिवार को चलाने में मां का सहयोग करती है. साथ ही संगीत का रियाज भी जारी है.
फालाकाटा के ही एक अन्य प्रतिभावान कलाकार बंटी मंडल ने संगीता को सिनेमा जगत में लाया. संगीता ने बताया कि इनदिनों शुभ्रा चटर्जी के बांग्ला सिनेमा में उसके गाने की बात चल रही है. संगीता के गुरु अनिल राय व फालाकाटा के प्रतिभावान कलाकार बंटी मंडल ने बताया कि संगीता में प्रतिभा के साथ साथ काफी लगन व कुछ कर गुरजने का जुनून है. संगीता ने हम सभी को गौरवान्वित किया है. उसके प्रति हम सबकी ढेरों शुभकामनाएं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement