Advertisement
लाटागुड़ी के नेवड़ा मोड़ और शिवडांगा में हाथी का तांडव
मयनागुड़ी : भोजन की तलाश में निकले गोरूमारा जंगल के एक दंतैल हाथी ने गुरुवार देर रात दो दुकानों को तोड़ डाला. आरोप है कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी समय पर कर्मचारी नहीं पहुंचते है. ऐसे में इलाके में हाथी का आतंक घर कर गया है. हालांकि वन विभाग का दावा […]
मयनागुड़ी : भोजन की तलाश में निकले गोरूमारा जंगल के एक दंतैल हाथी ने गुरुवार देर रात दो दुकानों को तोड़ डाला. आरोप है कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी समय पर कर्मचारी नहीं पहुंचते है. ऐसे में इलाके में हाथी का आतंक घर कर गया है. हालांकि वन विभाग का दावा है कि हाथी को खदेड़ने के लिए रिहाइशी इलाके में लगातार निगरानी की जा रही है.
लाटागुड़ी के नेवड़ा मोड़ पर स्वपन घोष की एक स्टेशनरी दुकान है. गुरुवार रात खाना खाने के बाद स्वपन दास दुकान में ही सो रहा था. रात के लगभग डेढ़ बजे दुकान के दरवाजे पर आवाज सुनकर उसने सोचा कि चोर आया है. दुकान के अंदर से ही उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. लेकिन तबतक दुकान का दरवाजा तोड़कर सामने एक विशाल हाथी खड़ा था. हालांकि हाथी ने उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, क्योंकि दुकान में एक बैग केला रखा था. हाथी ने केले का बैग लिया और चलते बना.
इसके बाद हाथी लाटागुड़ी के शिवडांगा पहुंचा. वहां स्थानीय किराना व्यवसायी दीपू बर्मन की दुकान पर उसने हमला किया. दीपू बर्मन दुकान के साथ लगे अपने घर में सो रहा था. दुकान तोड़ने की आवाज सुनकर वह व उसके परिवारवाले घर से निकल आये और चिल्लाना शुरू किया. आसपास के लोग इकट्ठा होकर सभी ने मिलकर हाथी को खदेड़ा. दीपू बर्मन का आरोप है कि गांव में हाथी घुसने की खबर वन विभाग को फोन पर दी गयी.
गांव से थोरी ही दूरी पर वन विभाग का कार्यालय स्थित है. लेकिन वनकर्मी कई घंटे के बाद इलाके में पहुंचे. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि वन कर्मी समय पर पहुंचते तो इतना नुकसान नहीं होता. वन विभाग के लाटागुड़ी रेंज सूत्रों से पता चला है कि विभाग में कर्मचारी काफी कम है. पूरी रात तक वन कर्मी पहरेदारी करते हैं. लेकिन एक ही समय में कई स्थानों पर हाथी निकलने से समस्या जटिल हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement