Advertisement
बंद समर्थकों ने लगायी बस में आग, रोकी ट्रेनें
इस्लामपुर : भाजपा के 12 घंटे बंद का उत्तर दिनाजपुर जिले में व्यापक असर देखने को मिला. जिले में गाड़ियों में तोड़फोड़, गिरफ्तार, पुलिस व रैफ के साथ लोगों की भीड़ंत से पूरे दिन तक जिले में गहमा गहमी बनी रही. इस्लामपुर में भाजपा के बंद समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो लोगों ने […]
इस्लामपुर : भाजपा के 12 घंटे बंद का उत्तर दिनाजपुर जिले में व्यापक असर देखने को मिला. जिले में गाड़ियों में तोड़फोड़, गिरफ्तार, पुलिस व रैफ के साथ लोगों की भीड़ंत से पूरे दिन तक जिले में गहमा गहमी बनी रही. इस्लामपुर में भाजपा के बंद समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो लोगों ने सरकारी बस में आग लगा दी.
बुधवार सुबह से इस्लामपुर का श्रीकृष्णपल्ली इलाका रणक्षेत्र बना रहा. यहां एनएच 31 पर बंद समर्थकों ने सरकारी बस में तोड़फोड़ करने के बाद उसमें आग लगा दी. बंद समर्थकों को नियंत्रित करने के लिये पुलिस ने आंसु गैस के गोले दागे और रबड़ बुलेट भी चलायी. पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में रैफ व कंबैट फोर्स की मदद से हालात पर काबू पाया गया. इस दौरान 38 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में भाजपा युवा मोर्चा के राज्य अध्यक्ष देवजीत घोष भी शामिल हैं.
इस्लामपुर के दाड़ीभीट विद्यालय के दो पूर्व छात्र की मौत को लेकर भाजपा के बुलाए 12 घंटा बंद के दौरान इलाके में तनाव व्याप्त रहा. इस्लामपुर के श्रीकृष्णपल्ली में भाजपा आदिवासी समर्थकों ने तीर-धनुष लेकर पथावरोध किया. लेकिन पुलिस ने जल्द ही अवरोध हटा दिया. इस्लामपुर कॉलेज मोड़ व शिवडांगी इलाके में भाजपा के बंद समर्थकों ने दो सरकारी बसों में तोड़फोड़ चलाया. दूसरी ओर इस्लामपुर के अलुआबाड़ी रेलवे स्टेशन पर आन्दोलनकारियों ने ट्रेन रोके.
कालियागंज में भाजपा कार्यकर्ताओं शराब की बोतल में पार्टी का झंडा लगाकर पिकेटिंग कर रहे थे. पुलिस ने शराब की बोतल छीन ली, इससे कुछ देर के लिए तनाव छा गया. कालियागंज बीडीओ ऑफिस में भाजपा नेता अमित साहा व भाजपा जिला परिषद सदस्य कमल सरकार की अगुवायी में सरकारी कार्यालय का दरवाजा बंद कर दिया गया. कालियागंज थाना आईसी विचित्र विकास राय ने ब्लॉक ऑफिस से भाजपा नेता अमित साहा व कमल सरकार सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी.
दिन के 12 बजे इस्लामपुर में भाजपा के बंद समर्थकों पर लाठी चार्ज करने पर उत्तेजित जनता ने सरकारी बस को आग के हवाले कर दिया. जिससे स्थिति काफी तनावपूर्ण हो उठा. कालियागंज के बाघन कालीतला विद्यापीठ में भजपा के बंद समर्थकों ने विद्यालय में तोड़फोड़ मचाया. हालांकि रायगंज व इटाहार में बंद को लेकर कुछ खास गड़बड़ी की खबर नहीं है. कालियागंज व इस्लामपुर शहर में बंद के विरोध में सड़क पर उतरे तृणमूल समर्थकों के साथ भाजपा का संघर्ष नहीं छिड़ा.
पश्चिम बर्दवान जिले में 52 गिरफ्तार
आसनसोल : सलामपुर में पुलिस फायरिंग में दो छात्रों की मौत के प्रतिवाद में बुधवार को भाजपा के 12 घंटा बंगाल बंद का आसनसोल शहर में आंशिक असर रहा. बंद समर्थकों ने विभिन्न स्थानों पर रैली निकाली. अधिकांश दुकानें खुली रही. मिनी बसें सामान्य से कम चली. दूरगामी बसों का परिचालन बाधित रहा. शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय आदि खुले रहे.
सामान्य कामकाज हुआ. पुलिस कमीश्नरेट इलाके से 52 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. बंद के विरोध में तृणमूल कर्मी भी काफी सक्रिय रहे. लेकिन बंद समर्थकों तथा विरोधियों में कोई टकराव नहीं हुआ. पुलिस पूरे दिन सक्रिय तथा चौकस रही.
भाजपा मंडल दो के कर्मियों ने आसनसोल बाजार, राहा लेन, रामबंधु, मुर्गासोल में दुकान संचालकों से दुकानें बंद रखकर बंद को समर्थन देने का आग्रह किया. स्कूल एवं एंबूलेंस को बंद से बाहर रखा गया. भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन मोहन चौबे, महासचिव सुदीप चौधरी, नीरज बर्नवाल, संतोष बर्मन, विक्की साव, राकेश शर्मा, भल्ला ठाकुर, सुजीत ठाकुर, वीपीन पासवान, बेबी महतो, डालिया दत्ता, आशिष गुप्ता आदि शामिल थे. मंडल अध्यक्ष श्री चौबे ने नेतृत्व में मुर्गासोल मोड के निकट बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हटने को कहा गया.
विवाद बढ़ने के बाद भाजपा कार्यकर्ता मुर्गासोल से हट गये. जिलाध्यक्ष लखन घुरूई ने कहा कि पूरे राज्य में सत्ताधारी दल के समर्थक बंद तोड़ने का प्रयास किये. उन्होंने पुलिस पर शासक दल का साथ देकर भाजपा के बंद के समर्थन में बंद दुकानों को खुलवाने और दुकानदारों को धमकाने का आरोप लगाया.
रेलपार के विभिन्न इलाकों में भाजपा मंडल एक के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. सफी मोड से धदका, एनसी लाहिडी विधामंदिर होकर सफी मोड पहुंचे. मंडल अध्यक्ष बापी साहा, किशोर कुशवाहा, ओबीसी मोर्चा के शंकर चौधरी, जितेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे. वहां तृणमूल समथईर्कों के आमने- सामने होने पर जम कर नारेबाजी हुई. सीआई राजकुमार मालाकार, आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी शांतनू अधिकारी, जहांगीरी मोहल्ला आइसी प्रभारी तापस मंडल व पुलिस बलों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया. भाजपा जिला कमेटी के स्थायी सदस्य राजेश तिवारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आसनसोल कोर्ट एवं गोपालपुर संलग्न इलाकों में प्रदर्शन किया. शुभाशीष बोस, राजेश कर्मकार, इंद्रभूषण पांडे, बाबन नाथ शामिल थे.
बीएनआर, गिरजा मोड की अधिसंख्य दुकानें बंद रहीं. बस स्टेंड एवं सिटी बस स्टैंड के सामने इलेक्ट्रोनिक्स, मोबाइल रिचार्ज, गार्मेंटस शोप की दुकानें बंद रहीं. हट्टन रोड,बस्तीन बाजार, मुंशी बाजार, पीपल गली, यादव मार्केट की गार्मेंटस, इलेक्ट्रोनिक्स, होलसेल और फुटकर दुकानें बंद रहीं.
आसनसोल के राहा लेन, रामबंधु के निकट स्थित अधिसंख्य दुकानें बंद रहीं और ग्राहक बाजार से नदारद रहे. सिटी बस स्टेंड की अधिकांश बसें चली. बोलपुर, विरभूम, सिउडी सांइथिया, कृष्णनगर की दूरगामी बडी बसें, एसबीएसटीसी की बसें मौजूद तो थीं परंतु स्टेंड से यात्री नदारद रहे. बीएनआर, गिरजा मोड, हट्टन रोड, नगर निगम मोड, रेलपार सफी मोड, आसनसोल सीटी बस स्टेंड, आसनसोल रेलवे स्टेशन, महंगु साव मोड, कल्ला मोड, एडीडीए मोड, कल्यानपुर हाउसिंग, जुबली मोड के निकट भारी संख्या में पुलिस बल एवं सिविक लवोलेंटियर्स तैनात थे.
महानगर से 72 बंद समर्थक गिरफ्तार
कोलकाता : भाजपा के बंगाल बंद के दौरान पूरे महानगर से पुलिस ने 72 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया है. उनमें 68 पुरुष व चार महिला समर्थक शामिल हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार समर्थकों में एक महिला समेत 11 समर्थकों को काशीपुर उद्यानबाटी के निकट से, 13 बंद समर्थकों को बऊबाजार इलाके के कोलूटोला स्ट्रीट व सेंट्रल एवेन्यू क्रॉसिंग के पास से, भवानीपुर इलाके के हाजरा क्रॉसिंग के पास से एक महिला समेत 19 लोगों को व बेहला इलाके में 14 नंबर बस स्टैंड के पास से दो महिला समेत 27 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महानगर के विभिन्न इलाकों में बंद समर्थक कहीं खुली दुकान को जबरन बंद करवा रहे थे तो कहीं सड़क पर गाड़ी चालकों को धमकियां दे रहे थे. मना करने पर कई जगहों पर वे पुलिस से भी उलझ पड़े थे. इसके कारण उनको गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement