Advertisement
अशोक भट्टाचार्य की गिरफ्तारी पर अड़ी तृणमूल कांग्रेस
सिलीगुड़ी : उत्तर दिनाजपुर जिले के द्वारीभीट हाई स्कूल में गोलीकांड को लेकर पश्चिम बंगाल का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. इस घटना के विरोध में सोमवार को माकपा के दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से सिलीगुड़ी में एक धिक्कार रैली निकाली गयी थी. इसी दौरान पुलिस के साथ माकपा कार्यकर्ताओं की धक्का मुक्की शुरू […]
सिलीगुड़ी : उत्तर दिनाजपुर जिले के द्वारीभीट हाई स्कूल में गोलीकांड को लेकर पश्चिम बंगाल का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. इस घटना के विरोध में सोमवार को माकपा के दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से सिलीगुड़ी में एक धिक्कार रैली निकाली गयी थी. इसी दौरान पुलिस के साथ माकपा कार्यकर्ताओं की धक्का मुक्की शुरू हो गई.
माकपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस कर्मियों पर केरोसिन तेल छिड़कने का आरोप भी लगा. अब इस मामले में तृणमूल कांग्रेस ने सिलीगुड़ी के मेयर तथा माकपा विधायक अशोक भट्टाचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को नगर निगम में तृणमूल के विरोधी दल नेता ने मेयर की कड़ी शब्दों में निंदा की. उन्होंने मेयर के इस्तीफे की मांग की है.तृणमूल वार्ड पार्षद व विरोधी दल नेता रंजन सरकार ने कहा कि उत्तर दिनाजपुर जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा दिये गये बयान को मेयर सिलीगुड़ी में लागू करने का प्रयास कर रहे हैं.
बता दें कि उत्तर दिनाजपुर जिले के भाजपा अध्यक्ष ने गिरफ्तारी पर पुलिस को पीटने की बात कही थी. श्री सरकार ने कहा कि 24 सितंबर को रैली के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ जिस प्रकार का व्यवहार किया गया है, ये संविधान के खिलाफ है. उन्होंने मेयर आशोक भट्टाचार्य पर अपने संवैधानिक गरिमा को खोने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि इस मामले में नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य के साथ रैली में शामिल माकपा कार्यकर्ताओं पर विभिन्न मामलों में पुलिस ने शिकायत दर्ज की है. दो माकपा नेताओं की गिरफ्तारी भी हुई. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर किस बल पर मेयर अपने कार्यकर्ताओं को छुड़ाने थाना पहुंचे. श्री सरकार ने इस मामले को लेकर मेयर से सार्वजिनक माफी की मांग की. उन्होंने मेयर के इसतीफे तथा जल्द से जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की है. रंजन सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे आने वाले दिनों में आंदोलन का रास्ता अपनायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement