23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ के नेताओं से नहीं मिलीं मुख्यमंत्री

सिलीगुड़ी: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का उत्तर बंगाल दौरा कालिम्पोंग सब-डिवीजन के मंगपो में हुई प्रशासनिक बैठक के बाद समाप्त हो गया है. मुख्यंत्री ममता बनर्जी आज सुबह कोलकाता भी लौट गई हैं. मुख्यमंत्री के इस दौरे की सबसे खास बात दाजिर्लिंग पर्वतीक्ष क्षेत्र के किसी भी प्रतिनिधि एवं नेताओं से बातचीत नहीं करना […]

सिलीगुड़ी: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का उत्तर बंगाल दौरा कालिम्पोंग सब-डिवीजन के मंगपो में हुई प्रशासनिक बैठक के बाद समाप्त हो गया है. मुख्यंत्री ममता बनर्जी आज सुबह कोलकाता भी लौट गई हैं.

मुख्यमंत्री के इस दौरे की सबसे खास बात दाजिर्लिंग पर्वतीक्ष क्षेत्र के किसी भी प्रतिनिधि एवं नेताओं से बातचीत नहीं करना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगपो में ममता बनर्जी से दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र के कई नेताओं ने मुलाकात करने की कोशिश की थी, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इसके लिए कोई समय नहीं दिया. इसी क्रम में तामांग यूथ एसोसिएशन का नाम भी शामिल है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तामांग यूथ एसोसिएशन ने भी ममता बनर्जी से मिलने के लिए समय देने की मांग की थी. लेकिन उन्हें समय नहीं मिला.इससे तामांग यूथ एसोसिएशन के कई नेता सीधे मंगपो वन बंगलो पहुंच गये और वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने की कोशिश की.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य मंत्रिमंडल ने तामांग विकास और संस्कृति बोर्ड के गठन का फैसला काफी पहले ही कर लिया है. पिछली दफा जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र के दौरे पर आयी थी तब उन्होंने लेप्चा विकास बोर्ड के बाद तामांग विकास एवं संस्कृति बोर्ड के गठन का आश्वासन दिया था, लेकिन इतने दिनों बाद भी विकास बोर्ड के गठन नहीं होने से तामांग जाति के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर इस बारे में हुए प्रगति के बारे में जानकारी जुटानी चाही थी. सूत्रों ने बताया कि तामांग यूथ एसोसिएशन के महासचिव संजय मोक्तान के नेतृत्व में तामांग यूथ एसोसिएशन के कुछ प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय निर्धारित करने का अनुरोध दाजिर्लिंग के जिला शासक पुनीत यादव से की थी. पुनीत यादव ने तामांग एसोसिएशन के इस अनुरोध को मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया, लेकिन मुख्यमंत्री ने इन लोगों के साथ मुलाकात नहीं की. मंगपो में उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने तामांग एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. उन्होंने तामांग विकास बोर्ड के शीघ्र गठन का आश्वासन दिया और कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में कोलकाता जाकर विभागीय अधिकारियों से बातचीत करने को कहा है. मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय नहीं मिलने के कारण प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों में हताशा है.

हालांकि इस संबंध में एसोसिएशन के महासचिव संजय मोक्तान ने खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री के नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त की है. प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों का कहना था कि मुख्यमंत्री कुछ मिनटों के लिए तो मुलाकात कर ही सकती थी. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के मंगपो आगमन के दौरान जीटीए के तमाम सभासद भी नदारद देखे गए. मुख्यमंत्री ने अपने प्रशासनिक बैठक के दौरान जीटीए के माध्यम से पहाड़ पर विकास की तो चर्चा की, लेकिन इस बैठक में जीटीए के किसी भी प्रतिनिधि को शामिल नहीं किया. दाजिर्लिंग पहाड़ के लोगों में भी इस बात लेकर बेहद निराशा है. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार दाजिर्लिंग संसदीय क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार वाइचुंग भुटिया की हार से ममता बनर्जी को बेहद दुख है.

उन्होंने लेप्चा विकास परिषद तथा तामांग विकास बोर्ड आदि के गठन का निर्णय लिया था और उन्हें उम्मीद थी कि दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र के लोग चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करेंगे, लेकिन दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र में तमाम प्रयासों के बावजूद वाइचुंग भुटिया करीब एक लाख वोट का ही जुगाड़ कर सके. संभवत: इसी वजह से ममता बनर्जी में नाराजगी है और उन्होंेने अपने मंगपो दौरे के दौरान ना तो पहाड़ के किसी नेताओं से मुलाकात की और ना ही किसी को मुलाकात के लिए बुलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें