Advertisement
कल की बोर्ड बैठक में हंगामा के पूरे आसार
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम की विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस इस बार फिर से मासिक बोर्ड सभा में हंगामा करने के मूड में है. 26 सितंबर को निर्धारित मासिक बोर्ड सभा में बीते जुलाई महीने की सभा का मुद्दा हाउसिंग फॉर ऑल योजना में हुयी गड़बड़ी पर बहस जारी रखने की मांग तृणमूल पार्षदों ने की […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम की विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस इस बार फिर से मासिक बोर्ड सभा में हंगामा करने के मूड में है. 26 सितंबर को निर्धारित मासिक बोर्ड सभा में बीते जुलाई महीने की सभा का मुद्दा हाउसिंग फॉर ऑल योजना में हुयी गड़बड़ी पर बहस जारी रखने की मांग तृणमूल पार्षदों ने की है.
इधर, कांग्रेस भी इस मुद्दे पर वाम मोर्चा बोर्ड व मेयर को घेरने की तैयारी में है. 26 सितंबर को होने वाली बोर्ड बैठक पूजा के पहले की अंतिम बैठक है. बीते अगस्त महीने की मासिक बोर्ड सभा का तृणमूल सहित कांग्रेस व भाजपा ने बहिष्कार कर दिया था.
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष पूजा के पहले शहर की साफ-सफाई, ड्रेन व हाई ड्रेन की सफाई, जर्जर सड़कों की मरम्मती आदि कार्य सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से की जाती है. इन कार्यों का निर्णय मासिक बोर्ड सभा में लिया जाता है. इस बार भी होर्डिंग, नालों व सड़कों की मरम्मती के साथ साफ-सफाई के लिए निगम ने प्रस्ताव तैयार किया है. सभी प्रस्ताव 26 सितंबर की मासिक बोर्ड बैठक में पेश करने का निर्णय लिया गया है. सहमति बनने पर कार्य होगा.
लेकिन यदि विरोधी नाराज रहे तो पूजा के लिए शहर को साफ-सुथरा कर तैयार करने की निगम की योजना पर पानी फिर जायेगा. हांलाकि विरोधी पहले से ही अपने तेवर दिखा रहे हैं. सोमवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस के वार्ड पार्षदों ने एक बैठक की. मासिक बोर्ड सभा को लेकर की गयी इस बैठक में तृणमूल ने अपनी रणनीति तय कर ली है. इस मासिक बोर्ड सभा का भी बहिष्कार करने की पूरी बनायी गयी है. बैठक के बाद विरोधी दल नेता रंजन सरकार ने बताया कि हाउसिंग फॉर ऑल योजना में काफी गड़बड़ी हुयी है.
अब तो लाभार्थियों के बैंक खाते से जबरन रूपये भी वापस लिये जा रहे हैं. जबकि मेयर अशोक भट्टाचार्य व योजना प्रभारी मेयर परिषद सदस्य को शुरू से ही गड़बड़ी की बात बता दी गयी थी. कई बार त्रुटियों को सुधारने की हिदायत भी दी गयी. लेकिन अंत में निगम बोर्ड व मेयर की व्यर्थता उजागर हुयी है.
बीते जुलाई महीने की मासिक बोर्ड सभा में हाउसिंग फॉर ऑल योजना में हुयी गड़बड़ी के मुद्दे को लेकर चर्चा समाप्त नहीं हुयी थी. माकपा बोर्ड के जिम्मेदार मेयर परिषद सदस्य के आश्वासन पर तृणमूल अगली बोर्ड सभा में इस पर चर्चा जारी रखने को सहमत हुयी थी. लेकिन बीते अगस्त महीने की मासिक बोर्ड सभा में भी चर्चा नहीं हुयी. जिसकी वजह से तृणमूल के साथ कांग्रेस व भाजपा ने भी सभा का बहिष्कार किया था.
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि 26 सितंबर को निर्धारित बोर्ड सभा में हाउसिंग फॉर ऑल योजना में हुयी गड़बड़ी मुद्दे की अधूरी चर्चा को जारी रखा जाए. इसके अतिरिक्त निगम के किस वार्ड में नदी का किनारा दखल किया गया है तथा नदी किनारा दखल करने में सह देने वाले वार्ड पार्षद को सभा में बेनकाब करना होगा.
यदि ऐसा नहीं हुआ तो सभा का बहिष्कार व आंदोलन की जिम्मदारी मेयर व माकपा बोर्ड की होगी. श्री सरकार ने आगे कहा कि हाउसिंग फॉर ऑल योजना में हुयी गड़बड़ी पर चर्चा और नदी किनारा दखल करने वाले पार्षद के खिलाफ मेयर ने कदम नहीं बढ़ाया तो तृणमूल फिर से जोरदार आंदोलन का रूख करेगी.
इधर वाम बोर्ड की सहयोगी कांग्रेस भी हाउसिंग फॉर ऑल योजना में हुयी गड़बड़ी पर अधूरी चर्चा को जारी कराना चाहती है. कांग्रेस परिषदीय दल नेता सुजय घटक ने बताया कि मासिक बोर्ड सभा की तैयारी के लिए मंगलवार कांग्रेस पार्षद के साथ बैठक करेगें.
उन्होंने आगे कहा कि हाउसिंग फॉर ऑल में हुयी गड़बड़ी को लेकर चर्चा अधूरी रही थी. उस मुद्दे पर निगम को चर्चा जारी रखना चाहिए. पूजा के पहले की यह अंतिम बैठक है. इस बैठक में पूजा की तैयारी से जुड़े प्रस्ताव अटकने से शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement