Advertisement
सिलीगुड़ी : 46 लाख रुपये का फंड और किसी को पता नहीं
रोगी कल्याण समिति की बैठक में चर्चा विभिन्न योजनाओं में खर्च करने का निर्णय सिलीगुड़ी : वर्षों से उत्तर बंगाल डेंटल कॉलेज के रोगी कल्याण समिति के फंड में पड़े करीब 46 लाख रूपये पर अब प्रबंधन की नजर पड़ी है. जबकि बुनियादी ढांचागत व्यवस्था के अभाव में डेंटल कमिशन ऑफ इंडिया (डीसीआई) ने नामांकन […]
रोगी कल्याण समिति की बैठक में चर्चा
विभिन्न योजनाओं में खर्च करने का निर्णय
सिलीगुड़ी : वर्षों से उत्तर बंगाल डेंटल कॉलेज के रोगी कल्याण समिति के फंड में पड़े करीब 46 लाख रूपये पर अब प्रबंधन की नजर पड़ी है. जबकि बुनियादी ढांचागत व्यवस्था के अभाव में डेंटल कमिशन ऑफ इंडिया (डीसीआई) ने नामांकन तक पर रोक लगा दी थी. वर्षों बाद स्वास्थ विभाग की निर्देशिका पर नजर पड़ने के बाद डेंटल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इन रूपयों के इस्तेमाल का निर्णय लिया है.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 से ही यहां के रोगी कल्याण फंड में रूपये जमा हो रहे थे. फंड में रकम करीब 46 लाख रूपये पहुंच चुकी है. इस फंड में जमा रकम को किस मद में खर्च किया जाना है, उसकी कोई जानकारी प्रबंधन को नहीं थी. डेंटल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज की हर परिसेवा मुफ्त में कर दी है.
सिर्फ दो रूपये का टिकट कटाना होता है. टिकट आदि का रूपया भी रोगी कल्याण के फंड में जमा होता है. यही रूपया पिछले आठ से दस वर्षों में जमकर 46 लाख के करीब तक पहुंच गया है. डेंटल कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक डा. सौमेन चक्रवर्ती पर फंड के दुरूपयोग, सरकारी रूपए की हेराफेरी का आरोप लगाकर हटाया गया था.
पिछले एक वर्ष से डॉ संजय दत्ता प्राध्यापक के पद पर हैं. लेकिन इन 46 लाख रूपए के उपयोग के बारे में कोई पहल नहीं की गयी. शनिवार उत्तर बंगाल डेंटल मेडिकल कॉलेज के रोगी कल्याण समिति की बैठक में इस मुद्दे पर गहन चर्चा हुयी. बैठक के बाद प्राध्यापक डॉ संजय दत्ता ने बताया कि फंड को किस मद में खर्च करना है, उसकी निर्देशिका नहीं मिली थी.
स्वास्थ विभाग की निर्देशिका मिलने के बाद उसके उपयोग का निर्णय लिया गया है. रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ. रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने बताया कि इस फंड से कॉलेज के छात्र व रोगियों की सुविधाओं की व्यवस्था का प्रावधान है. आज की बैठक में इस फंड को लेकर गहन चर्चा हुयी है. इस फंड को उपयोग करने का निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement