23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसाज पार्लर की आड़ में फलफूल रहा देह व्यापार, पुलिस की कई बार छापेमारी के बाद भी धंधा बेलगाम

सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश आदि आने-जाने के लिए सिलीगुड़ी एक ट्रांजिट सिटी की तरह है. ऐसे में रोज सैकड़ों से लेकर हजारों तक की संख्या में बाहर से लोग यहां आते-जाते हैं. यही वजह है कि यहां देह व्यापार भी काफी फल-फूल रहा है. पुलिस समय-समय पर छापामारी करती है, […]

सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश आदि आने-जाने के लिए सिलीगुड़ी एक ट्रांजिट सिटी की तरह है. ऐसे में रोज सैकड़ों से लेकर हजारों तक की संख्या में बाहर से लोग यहां आते-जाते हैं. यही वजह है कि यहां देह व्यापार भी काफी फल-फूल रहा है. पुलिस समय-समय पर छापामारी करती है, लेकिन इस पर लगाम लगाने में वह विफल है.
रेड लाइट एरिया तो है ही, अब यह धंधा संभ्रांत कही जानेवाली जगहों पर भी हो रहा है. शहर के जिन चमचमाते मॉलों में आप सपरिवार खरीदारी के लिए जाते हैं वहीं पर गुप्त रूप से देह व्यापार भी होता है. स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में यह सब हो रहा है. शहर में कुकुरमुत्ते की तरह स्पा और मसाज पार्लर खुल रहे हैं. बाहर बढ़िया बोर्ड लगा होता है. कुछ भी असामान्य नजर नहीं आता. लेकिन भीतर कुछ और ही धंधा चलता है. हालांकि यहां साफ करना जरूरी है कि सभी स्पा या मसाज पार्लर में ऐसा होता हो, यह जरूरी नहीं.
स्पा में क्या होता है, इसकी हकीकत जानने के लिए प्रभात खबर का यह प्रतिनिधि नकली ग्राहक बनकर वहां गया. वहां घुसते ही रिसेप्शन पर बैठी एक युवती ने स्वागत किया और तरह-तरह की सेवाओं के लिए रेट की जानकारी दी. यह रेट 1000 से लेकर 5000 रुपये तक था. खुले तौर पर तो जिस्मफरोशी की बात नहीं होती है, पर समझदारों के लिए इशारा काफी होता है. उस स्पा में बाकायदा छह गुणा तीन फुट के अलग-अलग केबिन बने हुए थे. एक तरफ धुंधले शीशे की दीवारोंवाला बॉथरूम था, जिसमें शावर लगा हुआ था.
तभी केबिन में एक लड़की तेल, क्रीम, तौलिये आदि लेकर पहुंची. उसने भी बातों-बातों में यह साफ कर दिया कि यहां मालिश के अलावा भी और बहुत कुछ होता है. जब पूरी तस्वीर इस प्रतिनिधि के सामने साफ हो गयी तो वह फोन आने का बहाना करके स्पा से बाहर निकल आया.
एक जानकारी के मुताबिक, सिलीगुडी के अधिकतर स्पा सिटी सेंटर, सिटी मॉल के अलावा कई फ्लैटों में चल रहे हैं.
कई स्पा देह व्यापार में लिप्त हैं. बीच-बीच में सुनने को मिलता है कि पुलिस ने स्पा में छापेमारी की है, लेकिन इस अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रही है.
इस संबंध में जब हमने सिलीगुडी मेट्रोपोलिटन पुलिस के आयुक्त डॉ भरतलाल मीणा से जानना चाहा,तो उन्होंने कहा कि जहां भी ऐसी खबर मिलती है कि स्पा के आड़ में देह व्यापार चल रह है, तो वहां पुलिस छापेमारी करती है. उन्होनें बताया कि हाल ही भी पुलिस ने माटीगाडा थाना इलाके में छापेमारी करके कई युवक-युवतियों को गिरफ्तार भी की थी. अगर आगे भी इस तरह की जानकारी पुलिस तक पहुंचती है, तो वह जरूर कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें