Advertisement
42 दिनों की पुलिस रिमांड के बाद हिम्मत गया जेल
सिलीगुड़ी : 42 दिन की पुलिस रिमांड के बाद शनिवार को सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत ने भूमाफिया के आरोप में गिरफ्तार जयप्रकाश चौहान उर्फ हिम्मत को 14 दिन की जेल हिरासत में भेज दिया है. सूत्रों का कहना है कि इतनी लंबी रिमांड के बाद भी हिम्मत के खिलाफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के हाथ खाली हैं. […]
सिलीगुड़ी : 42 दिन की पुलिस रिमांड के बाद शनिवार को सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत ने भूमाफिया के आरोप में गिरफ्तार जयप्रकाश चौहान उर्फ हिम्मत को 14 दिन की जेल हिरासत में भेज दिया है. सूत्रों का कहना है कि इतनी लंबी रिमांड के बाद भी हिम्मत के खिलाफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के हाथ खाली हैं.
हिम्मत की जमानत के लिए उसके वकील कलकत्ता हाई कोर्ट में अर्जी देने की तैयारी कर रहे हैं. सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा व मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने के आरोप में प्रधान नगर थाना पुलिस ने हिम्मत को गिरफ्तार किया. 5 अगस्त से लगातार पूरे 42 दिन अदालत के निर्देश पर पुलिस ने हिम्मत को अपनी हिरासत में रखा.
इस बीच सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा व निर्माण कार्य के अलावा आदिवासी परिवार की जमीन हथियाने, सरकारी कागजात में हेराफेरी कर नदी किनारे की 10 एकड़ जमीन किसी आश्रम को बेचने सहित जमीन हेराफेरी से जुड़े कई मामलों को सामने लाया. हर मामले में पूछताछ के लिए हिम्मत को रिमांड पर रखा गया. सूत्रों का कहना है कि पुलिस के हाथ उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है. लगातार रिमांड से तंग आकर हिम्मत ने अन्न-जल का त्याग कर दिया था.
शनिवार उसे फिर से सिलीगुड़ी एसजेएम अदालत में पेश किया गया.बचाव पक्ष के वकील संजय साहा ने बताया कि उनके मुवक्किल को 42 दिन रिमांड पर रखने के बाद भी पुलिस को कुछ नहीं मिला है. इधर, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर भरतलाल मीणा ने बताया कि हिम्मत से जुड़े सभी मामलों की जांच जारी है. जांच से जुड़े तथ्यों का खुलासा अभी नहीं किया जा सकता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement