Advertisement
युवाओं के जमावड़े के बावजूद बोर्ड पर मदर गुट का कब्जा
कूचबिहार : तृणमूल के युवा गुट ने व्यापक भीड़ जुटाने के बावजूद बोर्ड पर कब्जा नहीं जमा पाया. कूचबिहार 1 नंबर ब्लॉक के देवानहाट ग्राम पंचायत सहित पांच ग्राम पंचायतों में शनिवार को बोर्ड गठन किया गया. यहां आखिरकार जिला अध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष के करीबी माने जाने वाली लिपिका भौमिक को प्रधान व नजमल हुसैन […]
कूचबिहार : तृणमूल के युवा गुट ने व्यापक भीड़ जुटाने के बावजूद बोर्ड पर कब्जा नहीं जमा पाया. कूचबिहार 1 नंबर ब्लॉक के देवानहाट ग्राम पंचायत सहित पांच ग्राम पंचायतों में शनिवार को बोर्ड गठन किया गया. यहां आखिरकार जिला अध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष के करीबी माने जाने वाली लिपिका भौमिक को प्रधान व नजमल हुसैन को उपप्रधान चुना गया.
शनिवार सुबह से ही देवानहाट ग्राम पंचायत में युवा गुट के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. इसके विपरित मदर गुट के कार्यकर्ता भी जुटने लगे. मदर गुट ने बोर्ड गठन कर लिया. मदर गुट की लिपिका भौमिक को प्रधान व नजमल हुसैन को उपप्रधान चुना गया. लेकिन इस बोर्ड गठन को लेकर युवा कार्यकर्ताओं ने अनियमितता का आरोप लगाया है.
उनका कहना है कि बाहरी व्यक्ति को पंचायत बनाकर बोर्ड पर कब्जा किया गया है. पुलिस व ब्लॉक प्रशासन का इस्तेमाल कर अनैतिक तरीके से ग्राम पंचायत बोर्ड गठन के खिलाफ तृणमूल के युवा गुट ने अदालत जाने की चेतावनी दी है.
वहीं रवींद्रनाथ घोष के समर्थक कूचबिहार 1 नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अजीजुल हक ने अनियमितता के आरोपों को झूठा बताया. उसने कहा कि यहां 17 पंचायत सदस्यों में नौ उनलोगों को पक्ष में थे. जिससे वह बोर्ड गठन करने में सफल हुए. सिर्फ देवानहाट ही नहीं शनिवार को 1 नंबर ब्लॉक के चंदामारी, चिलकिरहाट, फरिमारी, गुड़ियाहाटी 1 नंबर ग्राम पंचायत में रवींद्रनाथ घोष के गुट की जय-जयकार रही.
शुक्रवार विस्फोट की घटना के बाद चंदामारी में व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया था. वहां जियारु बर्मन को प्रधान एवं महेंद्र बर्मन को उपप्रधान चुना गया. फलिमारी ग्राम पंचायत प्रधान बने बासुदेव सरकार व उपप्रधान नृपेन देव सिंह को चुना गया. गुड़ियाहाटी 1 नंबर ग्राम पंचायत में बाबली सरकार प्रधान व आशीष चौधरी उपप्रधान बने है. चिलकिरहाट ग्राम पंचायत में दिनबाला राय प्रधान व प्रकाश राय उपप्रधान चुने गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement