Advertisement
कारोबारियों ने घेर कर आयकर अधिकारियों को बनाया बंधक
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल की सबसे बड़ी गल्लामंडी नयाबाजार-खालपाड़ा में आयकर विभाग के बार-बार सर्वे और रेड की वजह से शुक्रवार को कारोबारियों का आक्रोश फूट पड़ा. शुक्रवार दोपहर को जैसे ही दर्जनभर आयकर अधिकारी खालपाड़ा के मंगतूराम रोड स्थित सरसों तेल कारोबारी चंदनमल चंगोइवाला की गद्दी चंदनमल गौरीशंकर और नयाबाजार में आटा कारोबारी राजेश […]
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल की सबसे बड़ी गल्लामंडी नयाबाजार-खालपाड़ा में आयकर विभाग के बार-बार सर्वे और रेड की वजह से शुक्रवार को कारोबारियों का आक्रोश फूट पड़ा. शुक्रवार दोपहर को जैसे ही दर्जनभर आयकर अधिकारी खालपाड़ा के मंगतूराम रोड स्थित सरसों तेल कारोबारी चंदनमल चंगोइवाला की गद्दी चंदनमल गौरीशंकर और नयाबाजार में आटा कारोबारी राजेश अग्रवाल की गद्दी कमला फ्लावर मिल्स में सर्वे के लिए पहुंचे, वैसे ही पूरे गल्लामंडी के कारोबारी एक हो गये और पूरी मंडी को बंद करके मौके पर इकट्ठा हो गये. आक्रोशित कारोबारियों ने दर्जनभर आयकर अधिकारियों को करीब चार घंटे तक बंधक बनाये रखा.
इस दौरान बाजार के मोटिया मजदूरों, वैन चालक व गद्दी के कर्मचारियों ने भी घेराव में कारोबारियों का पूरा साथ दिया. बाद में गल्ला कारोबारियों के संगठन सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन (एसएमए) के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले में हस्तक्षेप कर आक्रोशित कारोबारियों को शांत कराया. साथ ही आयकर अधिकारियों को भी सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की.
एसएमए के प्रतिनिधियों के तौर पर मौजूद अध्यक्ष गोपाल खोरिया, महासचिव गौरीशंकर गोयल, संयुक्त सचिव सह जनसंपर्क अधिकारी कमल गोयल, निशा अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल व अन्य ने सभी अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान की. आक्रोशित कारोबारी, कर्मचारी व मोटिया मजदूर अधिकारियों को मारने-पीटने पर उतारू हो रखे थे. आयकर अधिकारियों को सर्वे का काम दोनों जगहों पर रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
बाद में सूचना पाकर सिलीगुड़ी नगर निगम के ट्रेड लाइसेंस विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमआइसी) कमल अग्रवाल, दो नंबर बोरो कमेटी के चेयरमैन प्रदीप गोयल उर्फ कालू व सिलीगुड़ी थानांतर्गत खालपाड़ा नगर पुलिस चौकी (टीओपी) के प्रभारी सुबल दत्त भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को कारोबारियों के हाथों बचाने में मदद की.
गल्लामंडी में आज भी नहीं होगा कारोबार
आयकर विभाग की कथित ज्यादतियों के विरुद्ध गल्लामंडी के कारोबारियों ने शनिवार को भी कारोबार नहीं करने का फैसला किया है. एसएमए के अध्यक्ष गोपाल खोरिया ने सर्वसम्मति से पूरा नयाबाजार बंद रखने का एलान किया. श्री खोरिया का कहना है कि बार-बार सर्वे के नाम पर आयकर अधिकारी कारोबारियों को हैरान-परेशान कर रहे हैं. नोटबंदी, फिर जीएसटी लागू होने के बाद से ही कारोबार पर काफी असर पड़ा है. उसके बाद अब आयकर अधिकारियों के बार-बार सर्वे व रेड करने से दिनभर कारोबार बंद हो जाता है.
इससे कारोबारी आतंकित महसूस कर रहे हैं. इनके अलावा कर्मचारियों, मोटिया मजदूर और वैन चालकों को भी काम-धंधा नहीं मिलता. श्री खोरिया ने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर शनिवार को संगठन के प्रतिनिधि और कारोबारी आयकर विभाग या एसडीओ दफ्तर में जाकर ज्ञापन सौपेंगे. कमल गोयल ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारियों में न्यूनतम मानवता तक नहीं देखी जाती.
पांच दिन पहले भी ये लोग मानसरोवर टी कंपनी के मालिक कैलाश अग्रवाल के यहां सर्वे करने पहुंचे थे. उस दिन उनके घर में एक रिश्तेदार का शव पड़ा था और अंतिम संस्कार के लिए तैयारी चल रही थी. इसके बावजूद आयकर अधिकारियों ने जबरन सर्वे किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement