27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा व मुहर्रम को लेकर प्रशासन ने की बैठक, मनचलों तथा शराबियों पर पुलिस करेगी सख्ती

सिलीगुड़ी : गणपति उत्सव समाप्त होते ही पश्चिम बंगाल में त्योहारों की धूम शुरू हो जायेगी. इन त्योहारों का लुत्फ सिलीगुड़ीवासी शांतिपूर्ण माहौल में उठा सकें, इसलिए शुक्रवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ओर से वर्धमान रोड स्थित शिवम पैलेस में विभिन्न दुर्गा पूजा तथा मुहर्रम कमेटियों के लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया […]

सिलीगुड़ी : गणपति उत्सव समाप्त होते ही पश्चिम बंगाल में त्योहारों की धूम शुरू हो जायेगी. इन त्योहारों का लुत्फ सिलीगुड़ीवासी शांतिपूर्ण माहौल में उठा सकें, इसलिए शुक्रवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ओर से वर्धमान रोड स्थित शिवम पैलेस में विभिन्न दुर्गा पूजा तथा मुहर्रम कमेटियों के लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया था.
उस बैठक के दौरान पूजा कमेटियों को कई जरूरी हिदायतें दी गयीं. इसके अलावे दर्शन के लिए आये भक्तों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ओर से बहुत जल्द एक दुर्गा पूजा गाइड मैप भी जारी किया जायेगा. दर्शनार्थियों के हित में जगह-जगह पुलिस बूथ भी लगाने की योजना है.
बैठक में सिलीगुड़ी के एसडीओ के साथ पुलिस तथा फायर ब्रिगेड के आला अधिकारी, इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि व विभिन्न दुर्गा पूजा आयोजक कमेटियों के सदस्य मौजूद थे. पूजा के दौरान विभिन्न पूजा पंडालों में अग्निशामक यंत्रों की व्यवस्था के साथ ही इलाके की साफ-सफाई, निर्धारित डेसीबल पर माइक का उपयोग तथा पूजा पंडालों की सुरक्षा पर भी चर्चा हुई.
बैठक के दौरान पूजा कमेटियों को अनुमति के लिए ऑनलाइन तरीके से आवेदन करने का प्रक्षिशण दिया गया. साथ ही अब नयी पूजा कमेटियों को पूजा की अनुमति नहीं देने की घोषणा की गयी. बैठक में यह भी बताया गया कि पूजा कमेटियों को फायर लाइसेंसे लेने के लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा.
पूजा के दौरान कई मुख्य सड़कों पर वाहनों के लिए नो एंट्री घोषित की जायेगी. उस दौरान दूरगामी बसों के खुलने की जगह भी बदलने की योजना है. कोलकाता जानेवाली बसों को माटीगाड़ा के परिवहन नगर से रवाना किया जायेगा. बैठक के अंत में पुलिस कमिश्नर डॉ भरतलाल मीणा ने कहा कि पिछले वर्ष 432 में से 414 छोटी-बड़ी पूजा कमेटियों को पुलिस की ओर से पूजा की अनुमति दी गयी थी.
वर्ष भी इसी के आसपास पूजा कमेटियों को अनुमती दी जायेगी. पूजा पंडालों में आयोजक कमेटियों को वॉलेंटियर तैनात करना होगा. इसके साथ ही उन्होंने मनचलों तथा शराबियों के प्रति कड़ा रवैया अपनाने की बात कही. उन्होंने पूजा के दौरान सोशल मीडिया की अफवाहों पर लोगों से ध्यान नहीं देने की अपील की है.
पूजा कमटियों के साथ बैठक के बाद दोपहर में पुलिस ने विभिन्न मुहर्रम कमेटियों के साथ बैठक की. इस संबंध में मौलाना नजीर अहमद ने बताया कि इस बैठक से वे काफी खुश हैं. मुहर्रम के दौरान पुलिस प्रशासन ने हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाकों से 35 अखाड़ों की ओर से ताजिया निकाले जायेंगे.
सभी वीनस मोड़ पर इकट्ठा होंगे. फिर सभी एक साथ कर्बला जायेंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक अखाड़े में दो-दो लोगों की एक टीम होगी, जो किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर नजर रखने का काम करेगी. इसके अलावे मुहर्रम के दौरान इलाके में विशाल पुलिस बल की भी तैनाती
की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें