Advertisement
दरगाह में चढ़ावे की रकम दबंगों के हाथों में
मालदा. मालदा स्थित हजरत उस्मान सिराजुद्दीन की दरगाह के प्रति इलाके के लोगों में गहरी श्रद्धा है. पिराना पीर की दरगाह के नाम से मशहूर इस जगह पर बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं और लाखों रुपये का चढ़ावा चढ़ाते हैं. रोप है कि चढ़ावे की यह रकम इलाके के कुछ दबंग […]
मालदा. मालदा स्थित हजरत उस्मान सिराजुद्दीन की दरगाह के प्रति इलाके के लोगों में गहरी श्रद्धा है. पिराना पीर की दरगाह के नाम से मशहूर इस जगह पर बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं और लाखों रुपये का चढ़ावा चढ़ाते हैं.
रोप है कि चढ़ावे की यह रकम इलाके के कुछ दबंग लोगों के हाथ में जा रही है. इस संबंध में दरगाह कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उस्मान गनी ने मुख्यमंत्री और विभिन्न विभागों को चिट्ठी लिखी है. इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में जिला प्रशासन और अल्पसंख्यक विभाग से जवाब तलब किया है. आरोप है कि इतना कुछ होने के बाद भी जिला प्रशासन इस मामले को लेकर उदासीन है.
इंगलिश बाजार ब्लॉक की काजीग्राम ग्राम पंचायत के सादुल्लापुर इलाके से कुछ ही दूरी पर यह दरगाह स्थित है. हर दिन यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. सबसे ज्यादा भीड़ शुक्रवार और रविवार को होती है.
दर्शनार्थी खुले हाथ से चढ़ावा भी चढ़ाते हैं. आरोप है कि लाखों रुपये का यह चढ़ावा अवैध रूप से कुछ स्थानीय दबंगों के पास जा रहा है. बताया जा रहा है कि हर महीने यहां पांच से सात लाख रुपये तक चढ़ावा चढ़ता है. यह पैसा सरकारी खजाने में जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा. इसे लेकर वक्फ बोर्ड, अल्पसंख्यक आयोग के पास शिकायत की गई, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
इस संबंध में जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य ने बताया कि वह इस मामले की खोज-खबर लेंगे. अगर वहां कोई कानून व्यवस्था की समस्या है, तो पुलिस इसे देखेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement