Advertisement
दार्जिलिंग : कांग्रेस सत्ता में आयी तो गोर्खालैंड के लिए होंगे कार्य : विजेंद्र सिंह
दार्जिलिंग : केंद्र में अगर कांग्र्रेस सत्ता में आती है तो गोर्खालैंड के राज्य गठन की दिशा में काम किया जायेगा. उक्त बातें गुरुवार को आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव विजेन्द्र प्रताप सिंह ने कही है. दार्जिलिंग जिला हिल कांग्रेस के नेतृत्व में राफेल घोटाला, एनआरसी और बढ़ते पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में […]
दार्जिलिंग : केंद्र में अगर कांग्र्रेस सत्ता में आती है तो गोर्खालैंड के राज्य गठन की दिशा में काम किया जायेगा. उक्त बातें गुरुवार को आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव विजेन्द्र प्रताप सिंह ने कही है. दार्जिलिंग जिला हिल कांग्रेस के नेतृत्व में राफेल घोटाला, एनआरसी और बढ़ते पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में शहर में गुरुवार विराट रैली निकाली गई.
विरोध रैली निकालने से पहले स्थानीय दार्जिलिंग जिला हिल कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव विजेंद्र प्रताप सिंह ने पहाड़ के पार्टी नेतृत्व और समर्थकों के साथ बैठक की.
आयोजित बैठक में विधायक शंकर मालाकार, पूर्व सांसद दावा नर्बूला, अलताप हुसैन सहित अन्य नेतृत्वगण उपस्थित थे. आयोजित बैठक में पार्टी समर्थकों को सम्बोधित करते हुये आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव विजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने काला धन देश में वापस लेने का वादा किया था.
नोटबंदी किया जिसके कारण आम देशवासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा. लेकिन इससे देश को क्या फायदा हुआ. देश में काला धन कितना वापस आया? मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल में मूल्य वृद्धि करके आम देशवासियों को महंगाई का मार झेलना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि मनमोहन जी की सरकार ने देश की सुरक्षा के लिए राफेल सौदा किया था परन्तु मोदी सरकार ने कई गुणा ज्यादा कीमत देकर राफेल लिया है. इस मूल्य में बहुत बड़ा घोटाला होने का आरोप भी श्री सिंह ने लगाया. एनआरसी के जरिये मोदी सरकार देशवासियों को सताने का काम कर रही है. केन्द्र की मोदी सरकार की इस तरह के कार्यों का कांग्रेस विरोध करेगी.
बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुये आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव विजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि नेपाली भाषा की मान्यता देने का काम कांग्रेस के शासनकाल में ही हुआ था और आगामी 2019 में सम्पन्न होने जा रहे लोकसभा चुनाव में केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो अलग राज्य गोरखालैंड का समाधान किया जायेगा.
विधायक शंकर मालाकार ने कहा कि देश के प्रति गोर्खाओं के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. दशहरा के बाद दार्जिलिंग जिला हिल कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में दार्जिलिंग भारतीय गोर्खाओं की देशभक्ति को लेकर एक सेमिनार का आयोजना किया जायेगा जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को आमंत्रित किया जायेगा. यदि राहुल गांधी के कतिपय कामकाज के कारण उपस्थित नहीं हो पाये, तो पार्टी केन्द्रीय वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया जायेगा.
इस मौके पर श्री मालाकार ने अब प्रत्येक महीने हिल कांग्रेस द्वारा दार्जिलिंग में रैली निकालने की जानकारी दी. लोकसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधी सभी दलों के साथ कांग्रेस गठबंधन करने को तैयार है. बैठक के बाद शहर के चौक बाजार से रैली निकाली गई और जिलापाल के कार्यालय तक गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement