कोलकाता/बर्दवान : 30 अगस्त को पूर्व बर्दवान जिले के दुर्गापुर एक्सप्रेस हाइवे पर एक युवती खून से लथपथ मृत हालात में मिली थी. अब बर्दवान पुलिस ने कोलकाता के बेनियापुकुर इलाके से युवती की हत्या के सिलसिले में उसके पिता मोहम्मद मुश्ताक और बड़े भाई मोहम्मद जाहिद को गिरफ्तार किया है.
यह ऑनर किलिंग (झूठी शान में हत्या) का मामला है. एक सूचना के आधार पर बेनियापुकुर इलाके के गोराचांद रोड से पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया. मृत लड़की का नाम जहाना खातून (19) है. वह बिहार के मुजफ्फपुर जिले के मोशाबरी प्रखंड थाना अंतर्गत चक इलाहाबाद गांव की रहनेवाली थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जमालपुर थाना अंतर्गत नबग्राम मयना इलाके के नजदीक दुर्गापुर एक्सप्रेस हाइवे पर युवती का खून से सना शव बरामद हुआ. उसका सिर भारी पत्थर से कुचल कर पहचान छिपाने की कोशिश की गयी थी.
पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखार्जी ने एक जांच टीम गठित की थी. इस दौरान मृतका के शरीर में मेंहदी से लिखा हुआ मोबाइल नंबर पाया गया. उस नंबर पर फोन करने पर युवती के मुजफ्फरपुर के निवासी होने की जानकारी मिली. बाद में पता चला कि युवती किसी युवक से प्रेम करती थी. परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था.
उसे समझाने के लिए कोलकाता लाया गया था. जिसके बाद भी नहीं समझने के कारण परिवार के सम्मान की रक्षा के लिए भाई और पिता ने जहाना को रास्ते से हटाने का मन बना लिया. कोलकाता से वापस बिहार एक रिश्तेदार के घर ले जाने के दौरान रास्ते में ही युवती की रस्सी से गला घोंटकर कत्ल हत्या कर दी गयी. शव को हाइवे के पास फेंककर पिता-पुत्र वापस कोलकाता लौट थे.