27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : पश्चिम सिक्किम में बारिश ने मचाया तांडव, भूस्खलन से कई घर ध्वस्त

गंगतोक/सिलीगुड़ी : कल रात से लगातार बारिश के कारण सिक्किम के साथी पूरे दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि बारिश ने पश्चिम जिला में सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. बारिश से जोरथांग-लेकसिप सड़क दिन भर ठप रहा. जबकि देंतान-पेलिंग सड़क मार्ग कुछ दिन पहले से ही बंद है. बारिश और भूस्खलन […]

गंगतोक/सिलीगुड़ी : कल रात से लगातार बारिश के कारण सिक्किम के साथी पूरे दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि बारिश ने पश्चिम जिला में सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. बारिश से जोरथांग-लेकसिप सड़क दिन भर ठप रहा. जबकि देंतान-पेलिंग सड़क मार्ग कुछ दिन पहले से ही बंद है. बारिश और भूस्खलन से इस जिले में घर और सरकारी संपत्तियों को काफी नुकसान हुआ है.
पश्चिम जिला के जिलाधिकारी एबी कार्की ने कहा कि अभी तक पूरे जिले की विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिली है. परंतु अधिकांश सड़क मार्ग बंद है. गांवों में भूस्खलन से लोगों के घरों और खेत में फसल को नुकसान पहुंचा है. भूस्खलन जहां दर्जन भी से अधिक घर ढह गये हैं,वहीं काफी घर ढ़हने के कगार पर हैं.
गेजिंग-सांक्योंग रोड के गोपी कटवाल के घर को खाली कराया गया है. उसके घर के निचले हिस्से की जमीन धंस गयी है. घर के गिरने का खतरा है.
यहां 16 परिवार विस्थापित हुए हैं. यांगते निवासी मनोज तमांग के घर पर भी कहर बरपा है. भूस्खलन से एक वाहन और मोटर साइकिल को नुकसान पहुंचा है. लोवर यांगते निवासी ज्ञान बहादुर कार्की के परिवार ने रात में ही अपने दो छोटे बच्चों के साथ भाग कर जान बचायी है.
पास के नदी में बाढ़ आने के कारण बकरी और अन्य मवेशियों की डूबकर मौत हो गयी है. अपर यांगते में भी दो घर भूस्खलन की चपेट में आ गये हैं. आम जनता के साथ ही नेताओं के घर पर भी भूस्खलन की गाज गिरी है.योक्सोम टासिडिंग के विधायक सोनाम डाडुल भुटिया का निर्माणाधीन घर भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुआ है.
इधर,दार्जिलिंग जिला अंतर्गत कर्सियांग महकमा के तीनधरिया व कालिम्पोंग जिला अंतर्गत सिलीगुड़ी से सटे सेवक स्थित कोरोनेशन ब्रिज के आस-पास भूस्खलन हुआ. 24 घंटे से भी अधिक समय से हो रही लगातार बारिश की वजह से भूस्खल से राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर पहाड़ से काफी मलबा गिरा.
तीनधरिया में भी राष्ट्रीय राजमार्ग 55 पर प्रकृति का कहर बरपा. भूस्खलन वाले इलाके के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार खड़ी हो गयी. सेवक में डुआर्स से आने-जाने वाले वाहनों के घंटो खड़े रहने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी मिलते ही पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
जेसीबी लगाकर मलबा हटाने का काम शुरू किया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाकर गाड़ियों को धीरे-धीरे निकाला गया. लगातार हो रही बारिश से मलबा हटाने का काम पूरा नहीं हुआ है. गाड़ियों की सुरक्षित आवाजाही के लिए भूस्खलन वाले इलाके में जिला प्रशासन की ओर से निगरानी रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें