Advertisement
सिलीगुड़ी : दीवार ढहने से एक युवक की मौत, तीन लोग घायल
सिलीगुड़ी : पूरे उत्तर बंगाल में रविवार रात से तेज बारिश के कारण जन- जीवन अस्त व्यस्त है. बारिश की वजह से सिलीगुड़ी नगर निगम के कई इलाके पानी से लबालब भर गए. महानंदा तथा पंचनई सहित कई नदियां उफान पर है.इस बारिश ने जहां एक की जान ले ली वहीं तीन अन्य लोग घायल […]
सिलीगुड़ी : पूरे उत्तर बंगाल में रविवार रात से तेज बारिश के कारण जन- जीवन अस्त व्यस्त है. बारिश की वजह से सिलीगुड़ी नगर निगम के कई इलाके पानी से लबालब भर गए. महानंदा तथा पंचनई सहित कई नदियां उफान पर है.इस बारिश ने जहां एक की जान ले ली वहीं तीन अन्य लोग घायल भी हो गए.
तेज बारिश तथा नदियों में उफनते देख नदी संलग्न इलाके में रह रहे लोगों के बीच आतंक का महौल है. तेज बारिश के कारण नदी में जल का स्तर बढ़ने से सिलीगुड़ी के 46 नंबर वार्ड में एक निर्माणाधीन ब्रिज का डेक टूट पानी में बह गया. बारिश के कारण सालबाड़ी इलाके में दीवार गिरने से एक ब्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं.परिस्थिति का जायजा लेने के लिए नगर निगम के मेयर आशोक भट्टाचार्य ने कई इलाकों का दौरा भी किया.मौसम विभाग की माने तो पहले से ही उत्तर बंगाल में पिछले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गयी थी.
आसपास के इलाकों में कहर
वहीं तेज बारिश का असर सिलीगुड़ी नगर निगम के कई इलाकों के साथ शहर के आसपास के इलाकों में भी देखा गया है. बताया गया है कि बारिश के कारण सिलीगुड़ी संलग्न मिलन मोड़, सुकना, मेथीबाड़ी,सालबाड़ी इलाके में काफी असर पड़ा है. पहाड़ी इलाकों से सटे होने के कारण कहीं-कहीं इन इलाकों में कमर तक पानी देखा गया. सालबाड़ी इलाके में एक दीवार गरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी,जबकि उसी परिवार के तीन अन्य लोग घायल हो गए. दीवार के किनारे ही इनकी झोपड़ी थी.
दीवार उसी झोपड़ी पर गिर गयी. मृत व्यक्ती का नाम 30 वर्षीय नारायण मंडल बताया गया है.स्थानीय लोगों ने ही राहत एवं बचाव का काम किया. बाद में शव को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल लाया गया. जहां से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया .
क्या कहते हैं मेयर
सिलीगुड़ी नगर निगम के कई इलाकों में जल जमाव की को लेकर मेयर तथा विधायक आशोक भट्टाचार्य से बात करने पर उन्होंने बताया कि जल जमाव की खबर पाकर नगर निगम के एमएमआईसी तथा वार्ड पार्षदों को लेकर उन्होंने प्रभावित इलाकों का दौरा किया है. भारत बंद होने के कारण नगर निगम के जितने भी कर्मचारी नहीं आये थे, उनको बुलाकर काम पर लगाया गया. इसी के साथ मेयर ने बताया कि बारिश के बाद नगर निगम के 46,47,1,45 तथा 5 नंबर वार्ड में खास प्रभाव पड़ा था. वर्तमान में परिस्थिति नियंत्रित है.
मेयर के अनुसार रविवार रात से हो रही बारिश के चलते सिलीगुड़ी के विभिन्न नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. जहां आज दोपहर तक महानंदा नदी का जल स्तर 16 फीट तक मापी गयी. उन्होंने बताया की परिस्थिति पर लगातार नगर निगम की नजर बनी है. इसी के साथ जिन सभी इलाकों में सहायता की आवश्यकता है, वहां मदद पहुंचायी भी जा रही है.
आसमान में चक्कर काटता रहा विमान
भारी बारिश के कारण बागडोगरा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा पर भी असर पड़ा है. एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कोलकाता-बागडोगरा एयर एशिया विमान को समय पर बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतारना संभव नहीं हो सका. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिन करीब 10:15 बजे इस विमान को बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरना था. काफी देर तक आकाश में चक्कर काटने के बाद विमान को वापस कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया . सूत्रों ने बताया कि बागडोगरा एयरपोर्ट पर इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) है .
उसके बाद भी विमान को सही सलामत उतारने में कामयाबी नहीं मिली. एयरपोर्ट के रनवे पर जल जमाव के कारण विमान की लैंडिंग संभव नहीं हो पाई थी. हालांकि दोपहर बाद बरसात रुकने के साथ ही धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती चली गई. बाद में फिर एयर एशिया विमान को कोलकाता से बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतारा गया. बारिश की वजह से यहां से विमान रद्द तो नहीं हुए,लेकिन उड़ान सेवा पर काफी असर पड़ा है. कई विमानों ने बागडोगरा एयरपोर्ट से देरी से उड़ान भरी.
हिलकार्ट रोड भी जलमग्न
बारिश के कारण हिलकार्ट रोड के मोबाईल दुकान तथा अन्य कई दुकानों में भी पानी प्रवेश कर गया था. बाद में दुकान कर्मचारियों ने पानी बाहर निकाला. रात से लगातार बारिश के चलते इन सभी इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी जम गया. हांलाकि शाम होते-होते लोगों ने राहत की सांस ली है. बारिश कम होते ही जल स्तर भी कम होने लगा है.
बारिश का सबसे ज्यादा असर नगर निगम के 46 नंबर वार्ड के समर नगर इलाके में हुआ है. तेज बारिश के बाद सुबह लोगों ने निर्माणाधीन ब्रिज के डेक को पानी के बहाव में बहते देखा. तेज बारिश के कारण 46 नंबर वार्ड के कई इलाके भी जलमग्न हो गये हैं. 46 नंबर वार्ड के कई रास्ते घुटने तक पानी में डूब गये हैं. बारिश तथा जल स्तर के चलते लोग अपने-अपने घरों में गृह बंदी हो गये थे. बढ़ते जल स्तर को देखते हुए 46 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से दिलीप वर्मन के नेतृत्व में इलाके में खिचड़ी का भी वित्तरण किया गया.
स्थिति पर लगातार रखी जा रही है नजर
इस संबंध में सिलीगुड़ी नगर निगम के सफाई विभाग के एमएमआईसी तथा 46 नंबर वार्ड पार्षद मुकुल सेनगुप्ता से बात करने पर उन्होंने बताया कि तेज बारिश के चलते 46 नंबर वार्ड के कई इलाके जलमग्न हुए है.
परिस्थिति पर लगातार उनकी नजर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि लोगों की बढ़ती समस्या को देखते हुए जिस इलाके में पानी का ज्यादा असर है, वहां के लोगों को राहत देने की योजना है. उन्होंने आगे बताया कि पिछले दो वर्षों से नगर निगम की देखरेख में ठेकदार द्वारा समर नगर इलाके में एक ब्रिज का निर्माण काराया जा रहा था.
रविवार रात से तेज बारिश के चलते नदी में जल का स्तर बढ़ने से निर्माणाधीन ब्रिज को सहारा देने वाली डेक का एक हिस्सा नदी के पानी के साथ बह गया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद इंजीनियरों ने वहां जाकर परिस्थिति का जायजा लिया है. इस घटना के बाद ब्रिज का निर्माण कार्य कुछ महीने के लिए पीछे हो गया.
ये इलाके प्रभावित
रविवार रात से जारी तेज बारिश ने उत्तर बंगाल के कई इलाकों के साथ सिलीगुड़ी में भी अपना कहर बरसाया है. लगातार बारिश के कारण सिलीगुड़ी के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. बारिश का असर सिलीगुड़ी नगर निगम के गंगानगर, संतोषी नगर, आशोक नगर कॉलोनी, शक्तिगढ़ के साथ ही कुलीपाड़ा, समरनगर,चंपासारी, गुरुंगबस्ती, विद्याचक्र कॉलोनी, हैदरपाड़ा, हाकिमपाड़ा,आश्रमपाड़ा,
खालपाड़ा,माटीगाड़ा,ठोकर,शिशुडांगी,खोलायीबख्तरी, भक्तिनगर थाना आदि इलाकों में देखा गया. इस पूरे इलाके में जलजमाव है. अधिकांश घरों में पानी घुस गया है. सड़कें तथा गलियां भी पानी से लबालब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement