22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल में बंद का मिलाजुला असर

वाहन नहीं चलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर दिखे इक्का-दुक्का सरकारी वाहन बंद के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए महकमा के विभिन्न स्थानों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद देखी गयी दिनहाटा/ कूचबिहार(उत्तर बंगाल) : पेट्रो उत्पादों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस और एसयूसीआई समेत वामफ्रंट की ओर से […]

वाहन नहीं चलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर दिखे इक्का-दुक्का सरकारी वाहन
बंद के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए महकमा के विभिन्न स्थानों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद देखी गयी
दिनहाटा/ कूचबिहार(उत्तर बंगाल) : पेट्रो उत्पादों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस और एसयूसीआई समेत वामफ्रंट की ओर से आहूत बंद का पूरे उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में मिला-जुला असर रहा. एक तरफ जहां मालदा जिले में बंद का कोई असर नहीं रहा वहीं, दिनहाटा महकमा क्षेत्र में सोमवार की सुबह से ही हाट-बाजार बंद रहे. कोई गैरसरकारी वाहन नहीं चले. हालांकि उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) की कई बसें चलीं. वहीं, यात्रियों की संख्या आज बहुत ही कम रही.
हालांकि ऑफिस के समय पर सरकारी बसों में यात्रियों की थोड़ी बहुत भीड़ देखी गयी. बसों के अभाव में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अधिकतर दुकानें बंद रहीं. बंद के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के लिये महकमा के विभिन्न स्थानों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद देखी गयी. उधर, कूचबिहार शहर में भी बंद असरदार रहा. विपक्षी दलों ने बंद को पूरी तरह सफल बताया है. उधर, कांग्रेस और वामपंथियों ने बंद को पूरी तरह सफल बताया है. कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक केशव राय ने बताया कि केंद्र सरकार के खिलाफ मूल्य वृद्धि के खिलाफ आम जनता ने स्वत:स्फूर्त तरीके से बंद का समर्थन किया है. वहीं, वामपंथियों ने भी बंद को कामयाब बताया है.
कूचबिहार संवाददाता के अनुसार वामपंथी दलों द्वारा आहूत भारत बंद के मद्देनजर शहर का जनजीवन प्रभावित हुआ. हालांकि एनबीएसटीसी की दो बसें चलीं लेकिन गैरसरकारी बसें सड़क पर उतरी ही नहीं. शहर की दुकानें बंद रहीं. यहां तक कि टोटो और रिक्शे तक नहीं चले. शिक्षण संस्थाएं पूरी तरह बंद रहीं. हालांकि सरकारी कार्यालय खुले रहे लेकिन उनमें कर्मचारियों की उपस्थिति बेहद कम रही.
बंद के समर्थन में माकपा की ओर से रैली निकाली गयी. एसयूसीआई की ओर से अलग से रैली निकालकर बंद का समर्थन किया गया. वहीं, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में मोटरबाइक रैली निकाली.
आज के बंद का विरोध करते हुए तृणमूल युवा कांग्रेस और तृणमूल समर्थित एनबीएसटीसी के श्रमिक संगठन के साथ जुलूस निकाला. श्रमिक संगठन ने सरकारी बसों का परिचालन करने में पूरा पूरा सहयोग किया.
कूचबिहार शहर के स्टेशन मोड़ परिसर से बंद का विरोध करते हुए तृणमूल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. जुलूस के दौरान कई पेट्रोल पंपों पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले फ्लेक्स फाड़ डाले जाने का आरोप लगा है. घटना के बाद मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची. एक तरफ जहां वामफ्रंट के जिला संयोजक तारिणी राय ने बंद को स्वत:स्फूर्त बताया है वहीं, सत्तापक्ष के लोगों ने बंद को पूरी तरह विफल बताया है.
बालुरघाट. दक्षिण दिनाजपुर जिले में सोमवार को भारत बंद का मिश्रित असर देखने को मिला. जिले के बालुरघाट सहित विभिन्न शहरों में सुबह से ही दूकाने बंद रही.
सरकारी व गैरसरकारी बसें चली, लेकिन यात्रियों की संख्या अन्य दिनों की तुलना में कम रही. बालुरघाट का निजी बस स्टैंड लगभग सूना ही रहा. जबकि बालुरघाट के बाजार खुले रहे. कुछ दुकाने बंद रही लेकिन ज्यादातर लोगों ने दुकान खोले. वहीं स्कूल कॉलेजों में आम दिनों की तरह पठन-पाठन कार्य चला. सभी सरकारी कार्यालयों में सामान्य दिनों की तरह कामकाज हुआ. जबकि रास्तों पर लोगों की आवाजाही नदारद दिखीं.
बालुरघाट के साथ ही जिले के गंगारामपुर, बुनियादपुर की तस्वीरे भी कुछ ऐसी ही थी. बंद को सफल बनाने के लिए वाममोर्चा की ओर से शहरों में रैली निकाली गयी.
वाममोर्चा के दलीय कार्यालय से रैली निकलकर पूरे बुनियादपुर शहर की परिक्रमा की. बुनियादपुर में प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया. बंद को लेकर किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों में पुलिस पिकेटिंग बैठाया गया था. वाममोर्चा एवं कांग्रेस की ओर से बंद को सफल बताया गया है.
राफेल घोटाला व पेट्रोल-डीजल की कीमत में अस्वभाविक वृद्धि के खिलाफ सोमवार सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रदेश कांग्रेस ने भारत बंद का आह्वान किया था. दूसरी ओर वाममोर्चा ने भी इसी मुद्दे पर 12 घंटे का बंद बुलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें