30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बंद आज : बंद सफल बनाने को विपक्ष ने झोंकी ताकत

वाम मोर्चा व भाकपा (माले) ने शहर में निकाले जुलूस वाम और कांग्रेस आज अलग-अलग रैली निकालेंगे सिलीगुड़ी : सोमवार को वाम मोर्चा ने 12 घंटे का देशव्यापी बंद बुलया है, तो कांग्रेस ने छह घंटे का. हड़ताल के समर्थन में रविवार को सिलीगुड़ी में वाम मोर्चा (वामो) में शरीक पार्टियों के अलावा भाकपा (माले) […]

वाम मोर्चा व भाकपा (माले) ने शहर में निकाले जुलूस
वाम और कांग्रेस आज अलग-अलग रैली निकालेंगे
सिलीगुड़ी : सोमवार को वाम मोर्चा ने 12 घंटे का देशव्यापी बंद बुलया है, तो कांग्रेस ने छह घंटे का. हड़ताल के समर्थन में रविवार को सिलीगुड़ी में वाम मोर्चा (वामो) में शरीक पार्टियों के अलावा भाकपा (माले) के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे.
सिलीगुड़ी के माकपा विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य और वामो के दार्जिलिंग जिला संयोजक जीवेश सरकार की अगुवाई में जुलूस निकाला गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए उसके खिलाफ नारेबाजी की. जुलूस शहर के हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड, सेवक मोड़, एयरव्यू मोड़ से होकर गुजरा.
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि पेट्रोल-डीजल व रसौई गैस के कीमतें मोदी सरकार में जिस तरह प्रत्येक दिन बढ़ रही हैं, उससे आम जनता की कमर टूट गयी है. पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से जनता की जरूरत के सभी सामानों की कीमतों में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है.
देश का कोई भी तबका इस कमरतोड़ महंगाई से बच नहीं पा रहा. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि सोमवार की आम हड़ताल केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में की गयी है. उन्होंने सभी से इस हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. उन्होंने हड़ताल को शांतिपूर्वक करने की बात कहते हुए एक बार फिर से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से भी इस हड़ताल को समर्थन करने की अपील की.
जीवेश सरकार ने कहा कि सोमवार शाम को भी शहर के बाघाजतिन पार्क से रैली निकाली जायेगी, जो कचहरी रोड, हॉस्पिटल मोड़, हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड होते हुए एयरव्यू मोड़ पहुंचकर समाप्त होगी. बंद की पूर्व-संध्या पर निकले जुलूस में भाकपा (माले) की दार्जिलिंग जिला इकाई के सचिव सह केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभिजीत मजूमदार,आरएसपी के तापस गोस्वामी, फारवर्ड ब्लॉक के अनिमेष बनर्जी भी उपस्थित थे.
इधर, कांग्रेस ने मोदी सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ छह घंटा भारत बंद का आह्वान किया है. पेट्रोल-डीजल, रसौई गैस व अन्य जरूरी सामानों के आसमान छूते दाम को लेकर भारत बंद के समर्थन में कई दिनों से वह प्रचार-प्रसार कर रही है. इसी के तहत सिलीगुड़ी व आसपास के इलाके में रविवार को माइकिंग की गयी.
माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सह दार्जिलिंग जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शंकर मालाकार पहले ही कह चुके हैं कि इस देशव्यापी हड़ताल के मद्देनजर केंद्र सरकार को उसकी जनविरोधी नीतियों पर घेरने की योजना है. इसके लिए कल दोपहर दो बजे स्थानीय बाघाजतीन पार्क से एक विशाल जुलूस निकाली जायेगी.
जुलूस हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड, एयरव्यू मोड़, सिलीगुड़ी जंक्शन होते हुए मल्लागुड़ी स्थित विवेकानंद भवन के सामने पहुचंकर विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो जायेगी. यहां दार्जिलिंग जिला अधिकारी (डीएम) जयसी दासगुप्ता के मार्फत राष्ट्रपति को केंद्रीय नीतियों के विरुद्ध ज्ञापन भी सौंपा जायेगा.
कई स्कूल रहेंगे बंद तो कई खुले
देशव्यापी हड़ताल को लेकर सिलीगुड़ी के कई गैर-सरकारी स्कूलों ने कल पठन-पाठन बंद रखने का फैसला किया है तो कई स्कूलों ने खुला रखने का एलान किया है.
राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी सरकारी स्कूले खुले रहेंगे. जिन गैर-सरकारी स्कूलों ने बंद रखने का एलान किया है, उन स्कूलों के प्रबंधन बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठा रहे हैं. हालांकि जितनी राजनैतिक पार्टियों ने बंद का आह्वान किया है, सभी ने बंद को लेकर जोर-जबरदस्ती नहीं करने और शांति-सुरक्षा में व्यवधान नहीं डालने की बात कही है. सभी ने शांतिपूर्ण बंद की बात कही है.
सुरक्षा का रहेगा तगड़ा इंतजाम
बंद के मद्देनजर शहर की शांति-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन किसी तरह की जोखिम नहीं उठा रहा. कहीं भी किसी तरह की अनहोनी न हो, इसके लिए सिलीगुड़ी मेट्रॉपोलिटन पुलिस ने तगड़ा इंतजाम किया है.
सभी थानों व पुलिस चौकियों के प्रभारी को इस बारे में जरूरी निर्देश दे दिया गया है. शहर में सुबह से ही अतिरिक्त पुलिस तैनात रहेगी. शहर के प्रमुख चौक-चौराहे जैसे हाशमी चौक, एयरव्यू मोड़, पानीटंकी मोड़, सेवक मोड़, दार्जिलिंग मोड़ व अन्य जगहों पर दिनभर पुलिस बल मुस्तैद रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें