19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल नेता की हत्या में दो आरोपी डाबग्राम से गिरफ्तार

सिलीगुड़ी/ इटाहार : उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत इटाहार इलाके के तृणमूल नेता विकास मजूमदार हत्याकांड के दो आरोपियों को इटाहार थाना की पुलिस ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत डाबग्राम इलाके से गिरफ्तार किया है. बीते गुरूवार की रात ही दोनों आरोपियों को लेकर पुलिस इटाहार के लिए रवाना हो गयी. दोनों […]

सिलीगुड़ी/ इटाहार : उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत इटाहार इलाके के तृणमूल नेता विकास मजूमदार हत्याकांड के दो आरोपियों को इटाहार थाना की पुलिस ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत डाबग्राम इलाके से गिरफ्तार किया है. बीते गुरूवार की रात ही दोनों आरोपियों को लेकर पुलिस इटाहार के लिए रवाना हो गयी.
दोनों आरोपियों को डाबग्राम-फूलबाड़ी के भाजपा नेता आलोक सेन के घर से गिरफ्तार किया गया है. बल्कि एक गाड़ी भी आलोक सेन के घर से पुलिस ने बरामद किया है. आरोपियों को शुक्रवार उत्तर दिनाजपुर अदालत में पेश कर दिया गया है. इसी के साथ विकास मजूमदार हत्याकांड में इटाहार पुलिस ने कुल 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस हत्याकांड को लेकर तृणमूल ने आरोपों के तीर भाजपा पर चलाये हैं. तृणमूल का आरोप है कि विकास मजूमदार की हत्या भाजपा के सदस्यों ने की है. विकास मजूमदार की हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में इटाहार की पुलिस ने जिन्हें सिलीगुड़ी से सटे डाबग्राम स्थित आलोक सेन के घर से गिरफ्तार किया है. उनका नाम सुवीर स्वर्णकार व प्रदीप देवनाथ है. पुलिस के अनुसार हत्याकांड में उपयोग की गाड़ी का चालक प्रदीप ही था.
इसके अतिरिक्त आलोक सेन के घर से सफेद रंग की जो बुलेरो बरामद हुयी है, हत्याकांड के बाद आरोपी उसी गाड़ी से फरार हुए थे. इस हत्याकांड के संबंध में उत्तर दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि विकास मजूमदार हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत डाबग्राम से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इस हत्याकांड में अबतक 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. दोनों आरोपियों को शुक्रवार अदालत में पेश कर दिया गया है.
भाजपा नेता के घर से हत्याकांड के दो संदिग्धों की गिरफ्तारी से राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. डाबग्राम-फूलबाड़ी के तृणमूल नेता व जिला परिषद सदस्य देवाशीष प्रमाणिक ने बताया कि भाजपा नेता आलोक सेन इससे पहले भी कई मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं. इससे पहले भी उनके घर पर विभिन्न मामलों को लेकर पुलिस का अभियान चला है. हत्याकांड में शामिल आरोपियों को पनाह देना भी कानूनन जुर्म है. जबकि भाजपा नेता आलोक सेन का कहना है कि किसने कहां पर क्या किया, उन्हें पता नहीं. लेकिन पार्टी के सदस्य उनके घर पर ठहर ही सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें