Advertisement
सिलीगुड़ी होटल में मृत मिली अभिनेत्री, अंदर से बंद था दरवाजा
कोलकाता : बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा पायल चक्रबर्ती सिलीगुड़ी के एक होटल में बुधवार की सुबह मृत पायी गयीं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. शुरुआती रिपोर्ट्स बताती है कि यह आत्महत्या का मामला है. दक्षिणी कोलकाता की पायल ने सिलीगुड़ी चर्च रोड के पास स्थित एक होटल में मंगलवार की […]
कोलकाता : बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा पायल चक्रबर्ती सिलीगुड़ी के एक होटल में बुधवार की सुबह मृत पायी गयीं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. शुरुआती रिपोर्ट्स बताती है कि यह आत्महत्या का मामला है. दक्षिणी कोलकाता की पायल ने सिलीगुड़ी चर्च रोड के पास स्थित एक होटल में मंगलवार की शाम चेक इन किया था.
होटल के कर्मचारियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के मुताबिक वह गुरुवार सुबह गंगटोक के लिए रवाना होने वाली थीं. हालांकि उनके द्वारा बुधवार को होटल से निकलने जैसी कोई प्रक्रिया नहीं हुई. कर्मचारियों ने बताया कि वह जब से आयी थीं तभी से उनका कमरा भीतर से बंद था.
कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो होटल अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस के आने पर दरवाजे का लॉक तोड़ा गया तो पायल की लाश कमरे के भीतर मिली. पायल ने कई बंगाली फिल्मों में काम किया है और वह कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. बॉलीवुड फिल्म गुड्डू की गन में भी पायल ने काम किया था. पायल अपकमिंग बंगाली फिल्म ‘केलो’ में अहम किरदार निभाने वाली थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement