सेवक रोड पर अफरा तफरी, घंटों ट्रैफिक जाम
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के सेवक रोड 3 माइल इलाके में स्थित एक नामी मिठाई की दुकान के रसोई में बुधवार सुबह अचानक आग लगने से इलाके में खलबली मच गयी. खबर पाकर सिलीगुड़ी दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों का अनुमान है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी. सिलीगुड़ी दमकल तथा भक्तिनगर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राह चलते लोगों ने ही आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे हल्दीराम के रसोई से काला धुआं निकलते देखा.
देखते ही देखते काला धुआं आग में बदल गया. जिसके बाद आग रसोई के पास स्थित एक चायपत्ती के गोदाम को अपने आगोश में लेने लगा. लोगों ने ही घटना की सूचना भक्तिनगर थाना पुलिस को दी. खबर मिलते ही भक्तिनगर थाना की पुलिस सिलीगुड़ी दमकल की एक गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची. लेकिन आग को काबू से बाहर जाता देख बाद में दमकल की और एक गाड़ी मंगवायी गयी.
टों तक कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.आरोप है कि मिठाई दुकान की अग्निशमन प्रणाली बेहद खराब थी. जिसकी वजह से आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए सेवक रड़ इलाके में भयंकर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी. इतना ही नहीं पुलिस को सेवक रोड के एक हिस्से को थोड़ी देर के लिए बंद करना पड़ा था. बाद में भक्तिनगर ट्रैफिक पुलिस की कड़ी मेहनत से परिस्थिति को समान्य किया गया.
जब रेस्टोरेंट के मालिक और चायपत्ती गोदाम के मालिक से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.
रेस्टोरेंट एक कर्मचारी ने बताया कि जिस वक्त वह घटना घटी उस समय रसोई में वे दो लोग अपना काम कर रहे थे. अचानक से पानी गर्म करने वाली मशीन में शॉर्ट शर्किट हो गया. जिसके कारण पास के एक लाइट बोर्ड में आग लग गई. जिसके बाद वह आग पूरे रसोई में फैल गयी. उसने बताया कि इस घटना में वह बाल-बाल बचा है.
घटना को लेकर सिलीगुड़ी दमकल के स्टेशन ऑफिसर डीबी थापा ने बताया कि प्रथमिक तौर पर अग्निकांड का कारण शॉर्ट शर्किट लग रहा है. उन्होंने आगे बताया कि जब यह घटना घटी उस वक्त वहां की अग्निशमन प्रणाली बेहद खराब थी. नुकसान का अभी तक कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है, मामले की जांच की जा रही है.