Advertisement
सिलीगुड़ी : फंदे से महिला का लटकता शव बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच
सिलीगुड़ी : कोलकाता से सिलीगुड़ी पहुंची एक महिला का लटकता हुआ शव होटल के कमरे से बरामद होने से इलाके में खलबली मच गयी. बुधवार की सुबह यह घटना शहर के सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत नवीनसेन रोड स्थित एक होटल में घटी है. जानकारी मिलते ही पानीटंकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को […]
सिलीगुड़ी : कोलकाता से सिलीगुड़ी पहुंची एक महिला का लटकता हुआ शव होटल के कमरे से बरामद होने से इलाके में खलबली मच गयी. बुधवार की सुबह यह घटना शहर के सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत नवीनसेन रोड स्थित एक होटल में घटी है.
जानकारी मिलते ही पानीटंकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. पुलिस ने मृतका की पहचान पायल चक्रवर्ती (36) के रूप में की है. पुलिस ने शव का पंचनामा करवाया और पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. वहीं दूसरी ओर उसके परिवार वालों को पुलिस ने घटना से अवगत करा दिया है.
मिली जानकारी के बीते मंगलवार की रात महिला एयरभ्यू मोड़ से सटे नवीनसेन रोड स्थित एक होटल में चेकइन की थी. होटल का 13 नंबर कमरा उसने किराये पर लिया. होटल में उसने अपना पहचान पत्र भी जमा कराया था. बुधवार की सुबह काफी देर तक कमरा नंबर 13 बंद था.
महिला ने साफ-सफाई के लिए दरवाजा नहीं खोला. संदेह होने पर होटल के कर्मचारियोंने काफी देर तक महिला को आवाज लगायी लेकिन कमरे के भीतर से कोई उत्तर नहीं मिला. फिर घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.
मौके पर पहुंची पानीटंकी चौकी की पुलिस ने होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया तो महिला का शव पंखे से लटकता पाया. महिला ने फंदा के लिए अपने दुपट्टे का प्रयोग किया था. पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार मृत महिला के पति का नाम सुमित चक्रवर्ती है. मृतका कोलकाता नगर निगम के उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत 9/48 ए-2 नेताजी नगर इलाके की निवासी थी.
होटल से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने अकेले ही होटल आयी थी.वह पड़ोसी राज्य सिक्किम के गंगतोक घूमने की बात कर रही थी. पानीटंकी चौकी की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पहले पुलिस कुछ भी कहने से हिचकिचा रही है. उसके अकेले सिलीगुड़ी आना व होटल में ठहरना भी पुलिस के समक्ष एक रहस्य बनकर उभरा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement