Advertisement
स्वप्ना के लिए विशेष जूते बनायेगी सिल्को
अन्य जरूरतमंद खिलाड़ियों की भी होगी मदद शारीरिक दिक्कतों से जुझते अन्य खिलाड़ियों को भी करेगी मदद सिलीगुड़ी. एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली स्वप्ना बर्मन के पैर की बनावट के कारण उसे खेल के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यह बात सामने आते ही सिलीगुड़ी तथा उत्तरबंगाल के खेल सामग्री […]
अन्य जरूरतमंद खिलाड़ियों की भी होगी मदद
शारीरिक दिक्कतों से जुझते अन्य खिलाड़ियों को भी करेगी मदद
सिलीगुड़ी. एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली स्वप्ना बर्मन के पैर की बनावट के कारण उसे खेल के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
यह बात सामने आते ही सिलीगुड़ी तथा उत्तरबंगाल के खेल सामग्री बनाने वाली कंपनी सिल्को स्पोर्ट्स ने उसके लिए विशेष जूते बनवाने की ठानी है. कंपनी के कर्णधार खोकन भट्टाचार्य ने स्वप्ना के साथ अन्य विशेष दिक्कतों का सामना करने वाले खिलाड़ियों की मदद की घोषणा की है.
एशियन गेम्स 2018 में में हेप्टाथलॉन में स्वर्ण पदक जीतनेवालीं स्वप्ना बर्मन की उपलब्धि पर पूरा देश गौरवान्वित है. जलपाईगुड़ी जिले के दूर दराज के गांव की लड़की स्वप्ना बर्मन को अपने पैर की बनावट के कारण खेल व अभ्यास में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उसके दोनों पैरों में छह-छह उंगलियां है. जिसके कारण आम खिलाड़ियों जैसे जूते उसे फिट नहीं आते हैं. लेकिन विशेष प्रकार के जूते बनवाने में स्वप्ना का परिवार असमर्थ है. ऐसे में उसे तेज दर्द का सामना करते हुए खेलना पड़ता है. इसके बावजूद किसी ने उसके लिए विशेष जूतों की व्यवस्था नहीं की. उसे इस दिक्कत के साथ ही खेलना पड़ा है.
सिल्को स्पोर्टस के खोकन भट्टाचार्य ने बताया कि वह स्वप्ना के लिए विशेष प्रकार के जूते बनवायेंगे. ताकी आगे उसे कोई दिक्कत ना आये. उन्होंने आगे बताया कि स्वप्ना की तरह अन्य खिलाड़ी जो इस तरह की दिक्कतों से परेशान हैं,उनकी भी कंपनी मदद करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement