28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा: बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़

परिजनों ने लगाया चिकित्सीय लापरवाही का आरोप स्वास्थ्य केंद्र में रखे सामानों को किया क्षतिग्रस्त मालदा : एक साल के बच्चे की मौत की घटना में चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने मशालदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर तोड़फोड़ की. लोगों का गुस्सा देखकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी […]

परिजनों ने लगाया चिकित्सीय लापरवाही का आरोप
स्वास्थ्य केंद्र में रखे सामानों को किया क्षतिग्रस्त
मालदा : एक साल के बच्चे की मौत की घटना में चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने मशालदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर तोड़फोड़ की. लोगों का गुस्सा देखकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी भाग खड़े हुये.
इसके बाद लोगों ने वहां रखी कुर्सी मेज, ऑफिस का कम्प्यूटर व अन्य सामान तोड़फोड़ डाले. बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे यह घटना घटी. घटना की खबर पाकर हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. उसे भी मृत रोगी के रिश्तेदारों का विरोध झेलना पड़ा. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रित हुयी.
हरिश्चंद्रपुर-2 ब्लॉक के बीएमओएच डॉ. सुरजीत दास ने बताया कि उस बच्चे को पहले मंगलवार शाम को लाया गया था. उस समय बच्चे को दिखाकर उसके परिवार वाले लौट गये थे. अगले दिन बुधवार को फिर से बच्चे को अस्पताल लाया गया.
बच्चे की स्थिति को देखते हुये उसे मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाने को कहा गया था. लेकिन परिवार के लोग बच्चे को लेकर नहीं गये. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जो संभव था, सभी प्रयास किया गया. अस्पताल में तोड़फोड़ की जानकारी पुलिस को दी गयी है. चांचल के एसडीपीओ सजलकांति विश्वास ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
मामला क्या है
एक साल के मृत शिशु का नाम जमीर अख्तर है. उसके पिता जहांगीर आलम ने बताया कि सुबह बच्चा छाती में दर्द की वजह से रो रहा था. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे ठीक से देखा भी नहीं.
सुबह 11 बजे बच्चे के मौत की खबर दी गयी. मृत बच्चे की मां इस्मेतारा बीबी ने बताया कि बच्चे को सुबह आठ बजे मशालदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. बच्चा दर्द से छटपटा रहा था. लेकिन डॉक्टरों ने उसे देखा नहीं. इसी कारण उसकी मौत हुयी. इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें