28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा के लिए अलंकार बनाने में व्यस्त कारीगर

आमगुड़ी इलाके के प्रह्लादचन्द्र का पूरा परिवार काम में जुटा मयनागुड़ी : दुर्गा पूजा के शुरु होने में एक से डेढ़ माह रह गया है. इस बीच कारीगर मूर्तियां बनाने से लेकर मूर्तियों के लिए जरूरी साज-श्रृंगार की सामग्री बनाने में जुट गये हैं. मयनागुड़ी ब्लॉक अंतर्गत आमगुड़ी इलाके के निवासी प्रह्लादचन्द्र सरकार के घर […]

आमगुड़ी इलाके के प्रह्लादचन्द्र का पूरा परिवार काम में जुटा
मयनागुड़ी : दुर्गा पूजा के शुरु होने में एक से डेढ़ माह रह गया है. इस बीच कारीगर मूर्तियां बनाने से लेकर मूर्तियों के लिए जरूरी साज-श्रृंगार की सामग्री बनाने में जुट गये हैं.
मयनागुड़ी ब्लॉक अंतर्गत आमगुड़ी इलाके के निवासी प्रह्लादचन्द्र सरकार के घर में इन दिनों पूरा परिवार दुर्गा प्रतिमा के अलंकार बनाने के काम में व्यस्त है. यह परिवार पीढ़ियों से इस काम में लगा हुआ है. इनके परिवार में कुल पांच सदस्य हैं, जो अलंकार बनाने का काम कर रहे हैं.
प्रह्लादचन्द्र सरकार ने बताया कि अलंकार बनाने में सोला, चुमकी का उपयोग होता है. एक-एक अलंकार बनाने में 20 से 25 मिनट का समय लगता है. इस तरह से प्रतिमा के मुकुट और सजावटी सामग्री तैयार की जाती है.
मूर्ति के अलंकार बनाकर उन्हें विभिन्न जिलों के अलावा अन्य राज्यों को भी भेजा जाता है. परिवार के इस काम में घर की बहू देविका भी हाथ बंटाती है. उसने बताया कि शादी के बाद ससुराल में आकर उसने अपने पति से अलंकार बनाने की कला सीखी. वह प्रतिदिन पांच से छह घंटे इस काम के लिए देती हैं.
प्रह्लाद चन्द्र सरकार ने बताया कि सामग्रियों की महंगाई के चलते पहले जैसा लाभ नहीं रह गया है. फिर भी बंश परंपरा के निर्वाह के लिए वे लोग यह काम करते हैं. किसी तरह इस खानदानी काम को जिंदा रखना ही मकसद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें