Advertisement
सिलीगुड़ी : एनएचपीसी में हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ
सिलीगुड़ी : एनएचपीसी लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय सिलीगुड़ी में हिन्दी पखवाड़ा-2018 का धूमधाम से उद्घाटन किया गया. पखवाड़ा का उद्घाटन मुख्य अतिथि डी चट्टोपाध्याय कार्यपालक निदेशक एनएचपीसी लिमिटेड सिलीगुड़ी के कर-कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आजादी मिलने तक अंग्रेजी हमारे पहचान की भाषा थी. आजादी […]
सिलीगुड़ी : एनएचपीसी लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय सिलीगुड़ी में हिन्दी पखवाड़ा-2018 का धूमधाम से उद्घाटन किया गया. पखवाड़ा का उद्घाटन मुख्य अतिथि डी चट्टोपाध्याय कार्यपालक निदेशक एनएचपीसी लिमिटेड सिलीगुड़ी के कर-कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आजादी मिलने तक अंग्रेजी हमारे पहचान की भाषा थी. आजादी के बाद कुछ दिनों तक अंग्रेजी को अपनाना देश की मजबूरी थी, लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है.
भाषा के रूप में आज हिन्दी काफी सशक्त एवं सामर्थ्यवान हो गई है. आज हिन्दी ने खुद को इतना समृद्ध बना लिया है कि दैनिक क्रिया-कलापों के साथ-साथ शिक्षा एवं ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में भी इसे बिना कोई कठिनाई के अपनाया जा सकता है. हमें इन क्षेत्रों में हिन्दी के प्रयोग के लिए सच्चे दिल से प्रयास करने की आवश्यकता है.
अपने संबोधन में उन्होंने इस क्षेत्र में एनएचपीसी के सभी पावर स्टेशनों एवं परियोजनाओं में राजभाषा प्रगति की सराहना की. विशेष रूप से तीस्ता-5 पावर स्टेशन एवं क्षेत्रीय कार्यालय को राजभाषा के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए मिलने वाले पुरस्कारों के लिए समस्त कार्मिकों को बधाई दी तथा इसे आगे जारी रखने का आह्वान भी किया.
अंत में उन्होंने हिन्दी पखवाड़ा-2018 के दौरान आयोजित किए जाने वाले विविध कार्यक्रमों में सभी कार्मिकों को भाग लेने का आह्वान किया, ताकि इस आयोजनों को अधिकाधिक सफल बनाया जा सके.
प्रियरंजन वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) ने अपने संबोधन में समारोह के मुख्य अतिथि तथा समारोह में उपस्थित सभी कार्मिकों का स्वागत किया तथा पखवाड़े के दौरान 15 दिनों तक चलने वाले सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. समारोह का समापन सत्येंद्र कुमार सिंह, राजाभाषा अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement