Advertisement
रायगंज : उत्तर दिनाजपुर में लगेंगे 200 सीसीटीवी कैमरे
रायगंज : राजनीतिक संघर्ष व हत्या जैसे आपराधिक गतिविधियों के साथ ही दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए उत्तर दिनाजपुर जिले में 200 सीसी कैमरे लगाने का फैसला लिया गया है. सोमवार को एक पत्रकार सम्मेलन में जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विभिन्न महत्वपूर्ण सड़कों, क्रॉसिंग एवं अपराध प्रभावित […]
रायगंज : राजनीतिक संघर्ष व हत्या जैसे आपराधिक गतिविधियों के साथ ही दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए उत्तर दिनाजपुर जिले में 200 सीसी कैमरे लगाने का फैसला लिया गया है. सोमवार को एक पत्रकार सम्मेलन में जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विभिन्न महत्वपूर्ण सड़कों, क्रॉसिंग एवं अपराध प्रभावित इलाकों में सीसी कैमरे लगाये जायेंगे. दो महीने के भीतर यह काम पूरा कर लिया जायेगा.
पंचायत चुनाव एवं उसके बाद बोर्ड गठन को लेकर राजनीतिक संघर्ष से उत्तर दिनाजपुर जिले का माहौल गर्म है. 7 से अधिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है. 50 से भी ज्यादा घायल हुये हैं.
चोपड़ा, इस्लामपुर व ईटाहार ब्लॉक में बमबारी व गोली चलने की कई घटनाएं घटी है. बीते शुक्रवार रात को ईटाहार में एक तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इन सबको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अनुप कुमार जयसवाल का तबादला हो गया. जिले में सुमित कुमार नये पुलिस अधीक्षक के तौर पर नियुक्त हुए है. नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि एक महीने के भीतर अपराध बंद करना संभव नहीं है. क्योंकि यह बंगाल-बिहार व इंडो-बंगाल सीमांत इलाका है.
पुलिस कोशिश कर रही है. पहले चरण में जिले को सीसी कैमरे की निगरानी में लिया जा रहा है. पिछले दिनों के आपराध प्रभावित इलाकों, दुर्घटना व जाम वाले इलाकों में सीसी कैमरे लगाये जायेंगे. साथ ही जिले में अवैध हथियारों की धड़पकड़ को लेकर भी अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement