27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : सिटी ऑटो चालकों ने सिलीगुड़ी को किया अचल

सिलीगुड़ी : टोटो चालकों की मनमानी और पुलिस की ज्यादतियों के विरुद्ध में शुक्रवार शाम को सिटी ऑटो चालकों ने घंटे भर के लिए सड़क जाम कर पूरे सिलीगुड़ी को अचल कर दिया. हार्ट ऑफ सिटी ‘एयरव्यू’ पर सिटी ऑटो को जहां -तहां खड़ी कर चालकों ने टोटो चालकों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इस […]

सिलीगुड़ी : टोटो चालकों की मनमानी और पुलिस की ज्यादतियों के विरुद्ध में शुक्रवार शाम को सिटी ऑटो चालकों ने घंटे भर के लिए सड़क जाम कर पूरे सिलीगुड़ी को अचल कर दिया. हार्ट ऑफ सिटी ‘एयरव्यू’ पर सिटी ऑटो को जहां -तहां खड़ी कर चालकों ने टोटो चालकों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोंक-झोंक भी हुई.
बाद में सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर देवाशीष बोस व ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने की काफी कोशिश की. लेकिन गुस्साये प्रदर्शनकारियों पर पुलिस अधिकारियों की इस गुजारिश का कोई असर नहीं पड़ा.
बाद में काफी समझाने और उनकी मांगों पर गौर करने का आश्वासन मिलने के बाद तकरीबन छह बजे प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया.
प्रदर्शनकारियों के नेता निर्मल सरकार का कहना है कि टोटो चालकों की दिन-प्रतिदिन मनमानी बढ़ती जा रही है. कोर्ट के फैसले तक को नहीं मान रहे. राष्ट्रीय राजमार्ग, हाइवे व अन्य मुख्य सड़कों पर टोटो परिचालन की कानूनन मनाही है. इसके बावजूद धड़ल्ले से मुख्य सड़कों पर टोटो परिचालन हो रहा है. पुलिस भी कुछ नहीं करती.
पुलिस के नाक के सामने टोटो चलाया जा रहा है. लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है. वहीं, पुलिस चालान काटने के नाम पर केवल सिटी ऑटो चालकों व मालिकों को तरह-तरह से हमेशा परेशान करती है. पुलिस बेवजह कानूनी लफड़ों में डालकर सिटी ऑटो चालको व मालिको पर दोहरी मार कर रही है. सिटी ऑटो परिचालन के लिए पहले तो कई तरह के लाइसेंस-परमिट आदि लफड़ों से गुजरना पड़ता है.
बाद में पुलिस द्वारा चालान काटने के बाद रुपये और समय की बर्बादी से गुजरना पड़ता है. जबकि टोटो परिचालन के लिए न तो किसी तरह का लाइसेंस व अन्य कानूनी लफड़ों से गुजरना पड़ता है और न ही पुलिसिया जुल्मबाजी से. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बेलगाम टोटो पर पुलिस जल्द लगाम नहीं लगाती है और सिटी ऑटो पर जुल्मबाजी नहीं रोकी गयी तो वृहत्तर आंदोलन किया जायेगा.
घंटेभर के लिए शहरवासी हुए परेशान
सिटी ऑटो चालको के तकरीबन घंटे भर के सड़क जाम और प्रदर्शन के वजह से शहरवासी खूब हैरान-परेशान हुए. एयरव्यू पर सड़क जाम करने से दार्जिलिंग मोड़, मल्लागुड़ी से लेकर वेनस मोड़, ओवरब्रिज तक पूरे हिलकार्ट रोड के अलावा बर्दमान रोड, सेवक रोड पर वाहनों का चक्का जाम हो गया.
वाहनों की लंबी कतार घंटे भर के लिए जहां-तहां खड़ी रह गयी. इसके अलावा इन मुख्य सड़कों को जोड़नेवाली पॉकेट रुटों में भी वाहनों का जाम लगा रहा. इस जबरदस्त जाम की वजह से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा सी गयी थी. शहर को जाम मुक्त कराने और ट्रैफिक सामान्य कराने में पुलिस के पसीने छुट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें