Advertisement
मालदा : जख्मी शिशु की हालत में सुधार, आज फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम आयेगी
तृणमूल का इलाज का खर्च देने का एलान मालदा : गोली लगने से जख्मी हुए तीन साल के शिशु मृणाल मंडल की स्थिति में घटना के 48 घंटे बाद मामूली सुधार देखने को मिला है. शनिवार को बीच-बीच में उसके रोने से चिकित्सकों को आशा बंधी है. उसका इलाज मालदा के एक नर्सिंग होम के […]
तृणमूल का इलाज का खर्च देने का एलान
मालदा : गोली लगने से जख्मी हुए तीन साल के शिशु मृणाल मंडल की स्थिति में घटना के 48 घंटे बाद मामूली सुधार देखने को मिला है. शनिवार को बीच-बीच में उसके रोने से चिकित्सकों को आशा बंधी है. उसका इलाज मालदा के एक नर्सिंग होम के आइसीयू में चल रहा है.
हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि 72 घंटे पूरे होने पर ही ठीक-ठीक कुछ कहा जा सकेगा. उसके इलाज के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इधर, जिला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बाबला सरकार ने कहा कि घायल शिशु के इलाज का पूरा खर्च पार्टी देगी.
इधर, मानिकचक थाने के रामनगर गांव में गोलीकांड की जांच के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों का दल रविवार को आ रहा है. साथ में बैलेस्टिक एक्सपर्ट भी रहेंगे.
जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट से जांच को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. अभी तक पुलिस इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जिस कमरे में गोलीकांड हुआ था, उसे पुलिस ने अभी भी घेर रखा है. घर के सामने पुलिस के पिकेट बैठा दी गई है. जब तक फॉरेंसिक जांच नहीं जाती है, तब तक इस घर में किसी को नहीं घुसने दिया जायेगा.
घटना के दिन पुलिस ने पहले कहा था कि अंधाधुंध फायरिंग की गई है, लेकिन इस तरह का प्रमाण घटनास्थल पर नहीं मिला है. केवल एक गोली का खोखा मिला है.
इसके अलावा एक दीवार पर खून का दाग पाया गया है. इसे देखते हुए जांच की दिशा बदलने का अनुमान है. घटना के संबंध में तृणमूल नेता बाबला सरकार ने कहा कि भाजपा घटना को दूसरे रूप में पेश करने की कोशिश कर रही है. लेकिन पुलिस और फॉरेंसिक जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.
इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीत मिश्र ने कहा कि हम घटना की सही-सही जांच करा रहे हैं. जो हुआ है वह सामने आ जाये. पहले दिन यह दुष्प्रचार किया गया कि भाजपा से जुड़े बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की है. यह झूठ था, अब यह साफ हो चुका है. तृणमूल इस घटना के जरिये भाजपा को खलनायक के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही है.
उल्लेखनीय है कि बीते गुरुवार को मानिकचक ग्राम पंचायत के रामनगर गांव में एक घर में गोली लगने से तीन साल का बच्चा मृणाल मंडल घायल हो गया था. जिसके घर में यह घटना हुई, वह भाजपा से पिछले पंचायत चुनाव में पंचायत सदस्य निर्वाचित हुआ है. पहले यह खबर फैल गई कि इस पंचायत सदस्य ने तृणमूल को समर्थन किया है, इसलिए उसके बच्चे पर हमला किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement