Advertisement
उपप्रधान पति हुए भूमिगत, पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
दिनहाटा : अत्याधुनिक आग्नेयास्त्र कार्बाइन के साथ अपना फोटो फेसबुक पर डालते हुये दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक की आटियाबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत की तृणमूल की उप प्रधान मधुमिता अधिकारी देवनाथ के पति नरेश देवनाथ ने लिखा है ‘मैं दिनहाटा का नंबर एक डॉन हूं’. इस पोस्ट के बाद विवाद खड़ा हो गया है. इसे […]
दिनहाटा : अत्याधुनिक आग्नेयास्त्र कार्बाइन के साथ अपना फोटो फेसबुक पर डालते हुये दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक की आटियाबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत की तृणमूल की उप प्रधान मधुमिता अधिकारी देवनाथ के पति नरेश देवनाथ ने लिखा है ‘मैं दिनहाटा का नंबर एक डॉन हूं’. इस पोस्ट के बाद विवाद खड़ा हो गया है. इसे लेकर पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि नरेश देवनाथ अपना फोन बंद करके भूमिगत हो गये हैं.
इस घटना के संबंध में दिनहाटा के तृणमूल विधायक उदयन गुहा ने कहा अभी मैं कोलकाता में हूं. घटना के संबंध में पूरी जानकारी नहीं है. तब भी पुलिस को घटना की जांच करके देखना चाहिये. स्थानीय नेतृत्व भी पार्टी स्तर पर छानबीन कर यह देखे कि आखिर नरेश देवनाथ ने इस तरह की फोटो क्यों डाली. उल्लेखनीय है कि दिनहाटा इलाका पंचायत चुनाव के समय से ही तृणमूल की गुटीय विवाद की वजह से अशांत चल रहा है. कई बार गोली और बम चलने की घटनायें घट चुकी हैं. ऐसे में इस तस्वीर से माहौल बिगड़ने की आशंका बनी हुयी है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस के छानबीन शुरू करने पर यह पोस्ट डिलिट कर दी गयी. लेकिन पुलिस स्क्रीन शॉट लेकर छानबीन कर रही है. दिनहाटा के एसडीपीओ उमेश गणपत ने कहा कि मैंने खुद यह फोटो सोशल मीडिया पर देखी है. मामले की जांच की जा रही है. नरेश देवनाथ भूमिगत हैं. उनकी तलाश की जा रही है. इधर नरेश की पत्नी मधुमिता ने कहा कि वह हथियार उनके पति का नहीं है. शायद उन्होंने किसी सुरक्षाकर्मी से कार्बाइन लेकर फोटो खिंचायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement