30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत पति समेत छह लोग गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : दो वर्ष पहले शादी के बंधन में बंधी एक विवाहिता की रहस्यमय मौत से सिलीगुड़ी से सटे नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत कटियाजोत इलाके में खलबली मच गयी है. मृतका का नाम किरण प्रसाद बताया गया है. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा […]

सिलीगुड़ी : दो वर्ष पहले शादी के बंधन में बंधी एक विवाहिता की रहस्यमय मौत से सिलीगुड़ी से सटे नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत कटियाजोत इलाके में खलबली मच गयी है. मृतका का नाम किरण प्रसाद बताया गया है.
मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस ने मृतका के पति सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार करीब दो वर्ष पहले नक्सलबाड़ी निवासी नीतू प्रसाद का विवाह किरण के साथ हुआ था. इन दोनों का एक बच्चा भी है. बीते मंगलवार की शाम किरण को अचानक नक्लबाड़ी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. जहां से उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया. बीते बुधवार को उसकी मौत हो गयी.
किरण की रहस्यमय तरीके से मौत का मामला सामने आने के बाद से ही इलाके का माहौल गरम है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतका के परिवार वालों ने सीढ़ी से गिरने को किरण की मौत का कारण बताया है. हांलाकि मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है.
मायके वालों की ओर से नक्सलबाड़ी थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने नीतू प्रसाद सहित उसके माता-पिता व तीन भाइयों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें