27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : फुटबॉल टूर्नामेंट दो सितंबर से सिलीगुड़ी की आठ टीमें होंगी शामिल

सिलीगुड़ी : फुटबॉल की ओर लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए आगामी 2 से लेकर 9 सितंबर तक सूर्य नगर फ्रेंड यूनियन क्लब की पहल पर स्थानीय सूर्य नगर मैदान में नित्यानंद साहा स्मृति वीनर तथा कनकलता साहा स्मृति रनर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सिलीगुड़ी की आठ फुटबॉल टीमें हिस्सा […]

सिलीगुड़ी : फुटबॉल की ओर लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए आगामी 2 से लेकर 9 सितंबर तक सूर्य नगर फ्रेंड यूनियन क्लब की पहल पर स्थानीय सूर्य नगर मैदान में नित्यानंद साहा स्मृति वीनर तथा कनकलता साहा स्मृति रनर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सिलीगुड़ी की आठ फुटबॉल टीमें हिस्सा ले रही है. गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कल्ब के सचिव तथा तृकां वार्ड पार्षद कृष्ण चंद्र पाल ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट का यह तीसरा वर्ष है. जिसका शुभारंभ आगामी 2 सितंबर को किया होगा.जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व फुटबॉलर मनोरंजन भट्टाचार्य के साथ राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव,उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवीन्द्र नाथ घोष, एसजेडीए के चेयरमैन डॉ सौरभ चक्रवर्ती व अन्य उपस्थित रहेंगे. श्री पाल ने बताया कि उस फुटबॉल टूर्नामेंट में सिलीगुड़ी शहर की कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है. 9 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जायेगा.
श्री पाल ने बताया कि उस टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीम को 15 हजार तथा सेमीफाइनल टीम को 20 हजार रूपये पुरस्कार देने की योजना है. प्रतियोगिता की विजेता टीम को 1 लाख तथा रनर टीम को 60 हजार रुपये के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में एसएमकेपी के प्रतिनिधि इमर पाल, रामदेव साहा व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें