Advertisement
सिलीगुड़ी का दौरा कर लौटे एडीजी
सिलीगुड़ी : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एडीजी ज्योतिर्मय चक्रवर्ती अपना तीन दिवसीय दौरा पूरा कर वापस एसएसबी मुख्यालय नई दिल्ली लौट गए हैं. श्री चक्रवर्ती ने बृहस्पतिवार को दिल्ली रवानगी से पहले भारत-नेपाल सीमा का भी दौरा किया. उन्होंने सीमा पर नेपाल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत भी की. एसएसबी द्वारा मिली जानकारी […]
सिलीगुड़ी : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एडीजी ज्योतिर्मय चक्रवर्ती अपना तीन दिवसीय दौरा पूरा कर वापस एसएसबी मुख्यालय नई दिल्ली लौट गए हैं. श्री चक्रवर्ती ने बृहस्पतिवार को दिल्ली रवानगी से पहले भारत-नेपाल सीमा का भी दौरा किया. उन्होंने सीमा पर नेपाल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत भी की.
एसएसबी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह श्री चक्रवर्ती खपरैल स्थित आठवीं बटालियन का दौरा करने पहुंचे. वहां उन्होंने एसएसबी अधिकारियों के साथ एक बैठक की. उसके बाद श्री चक्रवर्ती भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी के लिए रवाना हो गए. वहां उन्होंने 41वीं बटालियन का दौरा किया. श्री चक्रवर्ती जवानों के बैरकों में भी गए.
वह मेस भी गए और जवानों के खाद्य सामग्रियों की जांच की. उसके बाद उन्होंने नेपाल के अधिकारियों के साथ बैठक की. नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के डीएसपी राजेश गिरी, नेपाल पुलिस के एमपी महेश थापा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी पानीटंकी आए हुए थे. दोनों देशों के अधिकारियों के बीच सीमा सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. उसके बाद नेपाली अधिकारी स्वदेश लौट गए.
बाद में श्री चक्रवर्ती ने पानीटंकी में ही एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जहां आईजी श्री कुमार बंदोपाध्याय भी उपस्थित थे. श्री चक्रवर्ती ने एसएसबी अधिकारियों को सीमा पर बेहतर मैनेजमेंट की जानकारी दी और कई आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement